न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जीवित रहने के लिया खाना, पानी और हवा का होना बहुत जरूरी है , चाहे वह जीव जंतु हो यह पेड़ पौधे. इन चीजों के बिना कोई जीवित नहीं रह सकता है. हवा के बिना तो कुछ मिनट में ही जान चली जाएगी. खाने के बिना कुछ दिनों के बाद वही पानी के बिना भी कुछ दिनों बाद जान चली जाती है. ऐसे में एक जानवर ऐसा है जो कभी भी पानी नहीं पीटा है. जी हां आपने सही सुना. लेकिन अगर गलती से उसने पानी पी लिया तो उसकी तुरंत मौत हो जाती है. आइए आपको इस जानवर के बारे में बताते है.
यह जानवर उत्तरी अमेरिका के रेगिस्तानों में पाया जाता है. यह इस दुनिया का एक अकेला जानवर है जो पानी नहीं पीटा है. अगर यह गलती से पानी पी लेता है तो उसकी मौत हो जाती है. यह बिना पानी के अपनी जिंदगी जी सकता है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस जानवर का नाम कंगारू चूहा है. इसका नाम ऐसा इस कारण पड़ा क्योनी इस चूहे की पूछ और टांग कंगारू से मिलती जुलती है. इस कारण से इस जानवर का नाम कंगारू रैट बोला जाता है. यह चूहा कंगारुओं की तरह छलांग लगते है. यह 1 सेकंड में करीब 6 मीटर की दूरी तक छलांग लगा सकता है. यह पानी नहीं पीते है. ये रेगिस्तान में में पाए जाते है, यह पानी नहीं पीते है. क्योंकि इनके शरीर में पहले से ही भारी मात्रा में पानी मौजूद होता है. बीजों से मिलने वाले मेटाबोलाइज्ड पानी पर यह चूहे जिंदा रहते है.