न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: वैदिक ज्योतिष में सभी यानी कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. इन सभी राशियों का एक एक स्वामी गृह होता है. ऐसे में राशिफल का आकलन ग्रह-नक्षत्रों की चाल से ही किया जाता है. आज यानी 18 जनवरी शनिवार का दिन है और आज माघ कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि भी है. आज पूरा दिन, पूरी रात पार कर कल सुबह 7:31 मिनट तक माघ कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है. आज रात के 1:16 मिनट तक शोभन योग है. इसके साथ दोपहर 2:52 मिनट तक पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र है. आइए आपको बताते है कि आपने राशिफल के अनुसार आपका दिन कैसा रहेगा. इसके साथ ही हम बताएंगे कि आज आपका कौन सा शुभ रंग और नंबर है.
मेष राशि
मेष राशि वाले लोगों का आज का दिन कॉन्फिडेंस से भरा होगा. ऐसे में अगर आप नौकरी करने वाले है तो आज का दिन आपके लिए काफी लाभकारी रहेगा. आपको अपने काम से जुड़ी कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. आप अपने करियर में सही योजना के तहत बदलाव लाने में सफल होंगे. आपने अपने खुशनुमा व्यवहार से सबको प्रभावित करेंगे. अपने जीवनसाथी के साथ आपका डिनर करने का प्रोग्राम भी बन सकता है. इस कारण अपने रिश्ते में मिठास आएगी. सामाजिक स्तर पर आज आपको लोगों की मदद करने का मौका मिलेगा. अगर आप मीडिया कर्मी है तो आपको सुनहरा अवसर मिल सकता है. आज आपका शुभ रंग गुलाबी और शुभ नंबर 4 है.
वृष राशि
वृष राशि वाले लोगों का आज दिन नई उमंगों के साथ शुरू होगा. अपने सगे संबंधियों से आपको आर्थिक रूप से मदद मिलेगी. आपको लेन-देन के मामलों में सावधानी बरतने की जरूरत है. अपने गुरु का सहयोग आपको अपने करियर में मिलेगा. ऐसे में आप अपने जीवन में आगे बढ़ेंगे. आपको सफलता आपका कॉन्फिडेंस दिलाएगा. आपको सुबह के समय टहलना चाहिए. ऐसे में आपकी सेहत बेहतर रहेगी. आपको नकारात्मक चीज़ों से बच के रहना है. आज आपका शुभ रंग लाल और शुभ नंबर 2 है.
मिथुन राशि
आज का दिन खुशी और उल्लास से भरपूर रहेगा. आपको बिजनेस के कारण यात्रा करनी पड़ सकती है, लेकिन यह यात्रा सफल होगी. आज आप मस्ती के मूड में होंगे और रोज़मर्रा की ज़िंदगी में कुछ नया बदलाव महसूस करेंगे. इस राशि के बच्चों को उनके शिक्षकों से सराहना मिलेगी, वहीं बुजुर्गों को पुराने दोस्तों से मिलने का अवसर मिल सकता है. पुराने दिनों की यादों को साझा करेंगे और जरूरतमंदों को भोजन कराना आपको मानसिक शांति देगा.आज आपका शुभ रंग पीला और शुभ नंबर 2 है.
कर्क राशि
आज का दिन सामान्य रहेगा, लेकिन परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. दांपत्य जीवन में सामंजस्य बेहतर रहेगा और स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा. विद्यार्थी आज अपने लक्ष्य को लेकर उत्साहित होंगे और शिक्षकों से सहयोग मिलेगा. आपके काम करने के तरीके से लोग प्रभावित होंगे. लेखन से जुड़े लोगों को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. आज आपका शुभ रंग आसमानी, शुभ नंबर 8 है.
सिंह राशि
आज व्यस्त दिन रहेगा, खासकर सेहत को लेकर मसालेदार भोजन से बचें. बड़े भाई के साथ विचार-विमर्श होगा और राजनीति से जुड़े लोगों को किसी विरोध का सामना कर सकते हैं. जमीन-जायदाद के मामलों में आपको भागदौड़ करनी पड़ेगी, लेकिन आप अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे. आज आपका शुभ रंग सिल्वर और शुभ नंबर 5 है
कन्या राशि
आज आपके परिवार में खुशी की लहर होगी और वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी. राह चलते किसी से अनावश्यक विवाद से बचें और संयमित रहें. खनिज पदार्थों के व्यापारिक लाभ की स्थिति में रहेंगे. डिप्रेशन में राहत महसूस होगी और नई भाषा सीखने का विचार मन में आएगा. कंस्ट्रक्शन का काम अच्छा चलेगा. आज आपका शुभ रंग मैजेंटा और शुभ नंबर 2 है.
तुला राशि
आज आपके लिए शुभ समय रहेगा. संतान के साथ रिश्ते मजबूत होंगे और पैतृक संपत्ति मिलने की संभावना है. पुराने रोगों से राहत मिलेगी और आपके सभी काम सुगमता से पूरे होंगे. कॉमर्स छात्रों को कुछ नया सीखने को मिलेगा और परिवार में खुशी का माहौल बनेगा. आज आपका शुभ रंग गुलाबू और शुभ नंबर 6 है.
वृश्चिक राशि
आज आत्मविश्वास से भरपूर दिन रहेगा. आप दूसरों की मदद करेंगे और पारिवारिक जीवन में तालमेल रहेगा. परिवार के साथ बाहर डिनर का प्लान बना सकते हैं. बुक पढ़ने की आदत डालने की कोशिश करेंगे और साहित्य में रुचि जागृत हो सकती है. मीडिया से जुड़े लोगों को नए प्रोजेक्ट्स मिल सकते हैं.आज आपका शुभ रंग भूरा और शुभ नंबर: 3.
धनु राशि
आज आप शांतिपूर्वक दिन की शुरुआत करेंगे और धन में वृद्धि की संभावना है. दोस्तों के साथ घूमने की योजना बनेगी, लेकिन फिजूल की बातों से बचें. सेहत में उतार-चढ़ाव हो सकता है, तली-भुनी चीजों से बचें. महिलाओं को ऑनलाइन योगा की ट्रेनिंग मिल सकती है.आज आपका शुभ रंग नारंगी और शुभ नंबर 7 है.
मकर राशि
आज आपका दिन अनुकूल रहेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें, मौसम में बदलाव के कारण कुछ परेशानी हो सकती है. समाज सेवा में रुचि रखने वालों को सहयोग मिलेगा. किसी विवाद में न फंसे और नए रोजगार के अवसर मिल सकते हैं. लेखकों के लिए यह दिन शुभ रहेगा. आज आपका शुभ रंग नीला और शुभ नंबर 8 है.
कुंभ राशि
आज आपका दिन शानदार रहेगा. प्रॉपर्टी से जुड़ी समस्याओं का समाधान होगा और रिश्तों में सामंजस्य बनेगा. असहाय की मदद करने का अवसर मिलेगा और थीम पार्क जाने का विचार भी बन सकता है. सिलाई से जुड़े व्यापारियों को अच्छा लाभ होगा.आज आपका शुभ रंग गोल्डन और शुभ नंबर 1 है.
मीन राशि
आज आपका दिन सकारात्मक रहेगा. भौतिक सुख-सुविधाओं का आनंद मिलेगा और महिलाओं का ऑनलाइन बिजनेस अच्छा चलेगा. किसी जरूरतमंद की मदद करने का अवसर मिलेगा. इवेंट मैनेजमेंट के छात्रों के लिए क्रिएटिव काम करने का समय है. प्राइवेट कर्मचारियों के लिए यह दिन शुभ रहेगा.आज आपका शुभ रंग पिच और शुभ नंबर 3 होगा.