झारखंड » पलामूPosted at: दिसम्बर 08, 2024 राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार सम्मान समारोह में भाग लेंगे पथरा के मुखिया नरेश
विकास कुमार/न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: आगामी 11 दिसंबर को नई दिल्ली में पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार सम्मान समारोह में हुसैनाबाद के पथरा ग्राम पंचायत के मुखिया नरेश पासवान को आमंत्रित किया गया है. इस आशय का पत्र मुखिया नरेश पासवान को झारखंड पंचायती राज विभाग के द्वारा मिला है. मुखिया को मिले पत्र के साथ साथ पलामू जिले के चियांकी के मुखिया बिंकों उरांव व समाजसेवी बसंत कुमार मेहता को भी मिला है. मुखिया नरेश पासवान ने बताया कि पलामू से दिल्ली के लिए वह रवाना हो गए हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें पंचायत में बेहतर कार्य के लिए पहले भी दिल्ली व जम्मू भेजा जा चुका है. उन्होंने बताया कि उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किए जाने को लेकर काफी खुशी है. उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनिधियों को अपने पंचायत में शत प्रतिशत कार्य ऑनलाइन के माध्यम कराने के साथ स्वच्छता को लेकर सजग होना चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्हें जो सम्मान मिल रहा है उसके सामने रुपया पैसा की कोई कीमत नहीं है. उन्होंने कहा कि उनका पंचायत अन्य मामलों में भी पंचायत की अलग पहचान बनाने में वह लगे रहते हैं.