विकास कुमार/न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: पलामू जिला के हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे के शुभारंभ के बाद अनुमंडलीय अस्पताल आये मरीजो को लाभ मिलना प्रारंभ हो गया है. डिजिटल एक्स-रे के टेक्नीशियन अली हसन ने बताया की मरीज़ लगातार पहुंच रहे हैं और एक्स-रे करा रहे हैं, जिससे मरीजो को अनुमंडलीय अस्पताल में सहूलियत मिल रही है. अनुमंडलीय अस्पताल में एक्स-रे सेवा को शुरू होने से अनुमंडल क्षेत्र के ज्यादातर आबादी लाभान्वित हो रहीं हैं.
डिजिटल एक्स रे सेवा का प्रति एक्स-रे प्लेट सरकारी रेट 70 रुपए रखा गया है. मरीजो को हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में कुछ महीनों से डिजिटल एक्स-रे का टेक्नीशियन नही रहने के कारण अनुमंडल क्षेत्र के लोगो को काफी परेशानियां हुई, प्राइवेट में डिजिटल एक्स-रे के लिए काफी ज्यादा रुपये देना पड़ता था, अब एक्सरे के टेक्नीशियन बहाल हो जाने के बाद मरीजो को काफी सुविधा मिल रही है.