न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रेलवे में नौकरी के बदले जमीन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम आरजेडी अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री लालू यादव से पूछताछ कर रही है. लालू यादव आज सुबह पटना स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंचे.
बता दें कि इससे पहले, मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बड़े बेटे पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव से भी ईडी ने पूछताछ की थी. दोनों नेताओं से पटना के ईडी कार्यालय में सवाल-जवाब किए गए, लेकिन वहां से बाहर निकलने के बाद उन्होंने मीडिया से कोई टिप्पणी नहीं की. राबड़ी, तेजप्रताप और लालू के बयान धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत दर्ज किए जा रहे हैं.
राबड़ी देवी अपनी सांसद बेटी मीसा भारती के साथ ईडी कार्यालय गई थीं, जहां उनसे विस्तृत पूछताछ की गई. ईडी ने उनसे सात महत्वपूर्ण सवाल पूछे थे. अधिकारियों ने राबड़ी देवी से यह जानना चाहा कि उनके नाम पर जो भूमि है, वह उन्होंने किस प्रकार प्राप्त की थी. इसके अलावा, उनसे यह भी पूछा गया कि जिन व्यक्तियों से नौकरी के बदले भूमि ली गई, वे उनके लिए कैसे परिचित हैं. अधिकारियों ने यह भी जानना चाहा कि उन व्यक्तियों को नौकरी दिलाने के लिए उन्होंने किस प्रकार की पैरवी की. इसके साथ ही, पटना में अपार्टमेंट और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में बंगला लेने के तरीके के बारे में भी सवाल उठाए गए.
ईडी के अधिकारियों ने राबड़ी देवी के साथ उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव से भी पूछताछ की. यह पहली बार था जब तेजप्रताप यादव से ईडी ने सवाल किए. राबड़ी देवी से चार घंटे तक पूछताछ की गई, जबकि तेजप्रताप से यह प्रक्रिया चार घंटे और 30 मिनट तक चली. इससे पूर्व, 20 जनवरी को ईडी ने लालू यादव और तेजस्वी यादव से विस्तृत पूछताछ की थी, जिसमें 50 से अधिक प्रश्न पूछे गए थे.