न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर घूमने का मौका मिले तो सबसे पहले हर कोई घूमना चाहेगा. और भारत अपने आप में इतना समृद्ध है कि इसे पूरा घूमने के लिए आपको महीने लग जाएंगे. लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे युवक के बारे में जो पूरा भारत घूम रहा है. और वह भी पैदल. तमिलनाडु के कुम्बाकोणाम के तिलोतमान नामक युवक पैदल ही भारत के सभी 28 राज्यों का भ्रमण पर निकले हैं. इसके साथ ही नशे के दुष्प्रभाव के प्रति भारतवासियों को जागरूक भी कर रहा हैं.
बता दें कि 11 नवंबर 2024 को इन्होने अपनी यह यात्रा शुरू की है. 20 हजार किमी o पैदल चलकर इन्होने अबतक 21 राज्यों का भ्रमण भी कर लिया है. 22 वें राज्य झारखण्ड भ्रमण के दौरान धनबाद पहुंचे तिलोतमान ने बताया कि उन्होंने इंजिनियरिंग की पढाई की है. इसके बाद उनके मन में भारतवासियों को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने का ख्याल आया और फिर पैदल ही भारत भ्रमण का निश्चय कर घर से निकल पड़े.
उन्होंने बताया कि कभी कभी लिफ्ट लेकर आगे बढ़ जाता हूं पर यात्रा अधिकांश पैदल ही होती है. शेष 6 राज्यों का अगले तीन माह में यात्रा पूरी कर वापस तमिलनाडु में इस यात्रा को विराम देंगे.यात्रा के दौरान अनुभव को अपने जीवन का बेहतरीन दिनों में एक बताया हैं.