न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी पटना की प्रसिद्ध मिठाई दुकान के मालिक संदीप कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके बुद्धा कॉलोनी में स्थित आवास हरि वीला से महंगी शराब की बोतलें बरामद हुई थी. जबकि बिहार में शराबबंदी लागू है. इस कार्रवाई का कारण आयकर विभाग द्वारा गुरुवार को पटना में छापेमारी की गई थी. जिसमें टैक्स चोरी के मामले की जांच की जा रही थी. इसी दौरान संदीप कुमार के घर में शराब की बोतलें मिलने पर पटना पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद पुलिस ने हरि वीला पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार किया.
आयकर विभाग की टीम हरि वीला में घर के अंदर आलमारी की जांच कर रही थी, इसी दौरान आलमारी से शराब की बोतल मिली. यह देखकर आयकर विभाग के अधिकारी दंग रह गये और पुलिस को इसकी सूचना दी.
ये भी पढ़ें- सीता सोरेन के खिलाफ देवाशीष घोष की बहन ने दर्ज कराया मुकदमा, 28 को सुनवाई
बुद्धा कॉलोनी थाने के सब-इंस्पेक्टर राणा कुमार ने बताया कि “इनकम टैक्स की टीम हरि निवास में छापेमारी कर रही थी. वहां से शराब मिलने के बाद हमने तत्काल कार्रवाई की और आगे की जांच जारी है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनकी जानकारी दी जाएगी.