न्यूज11 भारत
पटना/डेस्कः बिहार एनडीए में लोकसभा चुनाव को लेकर 40 सीटों का बंटवारा हो चुका है. तो वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इंडिया गठबंधन में बिना मीटिंग किए राजद ने 40 लोकसभा सीटों में से चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतार दिया है जिसमें सबसे खास औरंगाबाद की सीट है. पिछले बार की लोकसभा चुनाव में औरंगाबाद से लोकसभा की सीट पर जीतन राम मांझी की पार्टी 'हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा' ने अपने कैंडिडेट दिए थे वहीं इससे पहले साल 2014 में कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी दिए थे.
मगर इस बार राजद ने अपने प्रत्याशी अभय कुशवाह को उतारा है. जिसके बाद दिल्ली से पटना पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह सीधा पटना एयरपोर्ट से 10 सर्कुलर रोड स्थित तरावड़ी आवास लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे. जब हमने अखिलेश प्रसाद सिंह से यह जानने की कोशिश की कि आखिर ऐसा कैसै हुआ कि पिछली बार औरंगाबाद से आपका कैंडिडेट था और इस बार बिना बात किए राजद ने औरंगाबाद से अपने कैंडिडेट उतार दिए हैं हालांकि इस सवाल पर उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार किया. साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोग इंडिया गठबंधन के घटक दल हैं और हमारा मिलना जुलना आगे भी जारी रहेगा. हमने कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं बुलाई है जो आपके सारे बातों का हम जवाब देंगे.