न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri) मनाई जाती है. ये दिन शिवजी को समर्पित होता है. इस दिन महादेव (Mahadev) और माता पार्वती (Mata Parvati) की पूजा-अर्चना करने से सुखी जीवन का आशीर्वाद प्राप्त होता है. साथ ही मनोवांछित फल की प्राप्ति भी होती है. जैसा की आपको पता है कि अब कुछ ही दिनों में 2024 खत्म होने वाला है. तो आइये जानते है कि 2024 की आखिरी मासिक शिवरात्रि कब मनाई जाएगी.
इस दिन मनाई जाएगी इस साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि
बता दें कि 29 दिसंबर 2024 को इस साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाएगा. 29 दिसंबर सुबह 3 बजकर 32 मिनट पर पौष माह (Paush Month) के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत होगी. जो 30 दिसंबर को सुबह 4 बजकर 1 मिनट पर समाप्त होगा.
शुभ मुहूर्त
मासिक शिवरात्रि की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 29 दिसंबर को रात 11 बजकर 26 मिनट से शुरू होकर 30 दिसंबर को रात 12 बजकर 51 मिनट तक रहेगा.
मासिक शिवरात्रि पूजा विधि
1 सबसे पहले प्रातः काल जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद भगवान शिव का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प करें.
2 इसके बाद सुर्यदेव को अर्घ्य (Surya Arghya) देने के बाद पूजा वाली जगह पर भगवान शिव और माता पार्वती के चित्र की स्थापना करें.
3 फिर शिवलिंग का कच्चे दूध और गंगाजल से अभिषेक करें.
4 भगवान शिव (Bhagwan Shiv) को बेलपत्र, धतूरा और भांग चढ़ाए.
5 वहीं माता पार्वती को सुहाग की सामग्री अर्पित करें.
6 इसके बाद दीया जलाकर भगवान शिव की आरती करें .
7 शिव चालीसा का पाठ करें.
8 अंत में भगवान शिव और माता पार्वती को उनकी प्रिय चीजों का भोग लगाकर परिवार के लोगों के बीच प्रसाद बांटे.