झारखंडPosted at: अक्तूबर 05, 2024 घाघरा थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न, इन लोगों पर की जाएगी कानूनी कार्रवाई
घाघरा थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न
पंकज कुमार/न्यूज11 भारत
गुमला/डेस्क: घाघरा थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक एसडीपीओ सुरेश यादव की अध्यक्षता हुई. बैठक में थाना प्रभारी तरुण कुमार सहित प्रखंड क्षेत्र कई जनप्रतिनिधियों एवं घाघरा थाना क्षेत्र के दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष व सचिवों ने हिस्सा लिया. इस दौरान दुर्गा पूजा समिति चांदनी चौक हनुमान वाटिका थाना चौक नौडीहा तुसगांव जलका जगह से आए दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष ने अपनी अपनी समस्या से अवगत कराया. वही एसडीपीओ सुरेश प्रसाद ने कहा कि शांति पूर्वक दुर्गा पूजा मनाएं. सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए पूजा पंडाल में व्यवस्था रखें. मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि पूजा में शांति व्यवस्था को भंग करने वालों पर पुलिस शक्ति से पेश आएगी. सोशल मीडिया पर पुलिस प्रशासन अपनी नजर बनाए हुए हैं. कोई किसी भी प्रकार के किसी के भावना से ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट करने वालो को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा. उस पर सीधे कानूनी करवाई की जाएगी. मौके पर इनकी रही उपस्थित मुरली मनोहर सिंह अनिरुद्ध चौबे बादल को परमेश्वर साय शैलेंद्र उरांव आशीष कुमार सोनी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
ये भी पढे: चैनपुर में युवा संघ आनंदपुर द्वारा पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ, जिप सदस्य मेरी लकड़ा रही उपस्थित