झारखंड » पलामूPosted at: फरवरी 12, 2025 पीपल के पेड़ में लगी आग, फायर बिग्रेड के टीम के घण्टो प्रयास के बाद आग पर पाया गया काबू

न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: पलामू जिला के हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नम्बर 11 कुर्मिटोला संगत मुहल्ला में बूढ़ा पीपल के पेड़ में आग लग गयी. जिसे अग्निशमन विभाग के द्वारा घण्टो प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता हैं की यह पीपल का पेड़ वार्ड नम्बर 11 निवासी प्रदीप मिश्रा के घर एवं चारदीवारी के अंदर हैं. जो लगभग सैकड़ो वर्ष पुराना हैं और अंदर से खोखला हो गया हैं स्थानीय लोगो द्वारा उस पीपल के पेड़ के आलस पास कूड़ा कचरा फेंकते हैं जहां पर किसी प्रकार कूड़े में आग पकड़ते हुए पीपल के जड़ व अंदर खोड़हड़ में फैल गयी और धीरे धीरे पूरा ऊपर तक आग फैल गया. तब स्थानीय लोग ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन असफल साबित हुए. जिसके बाद अग्नि शमालय पदादिकारी अशोक कुमार सिंह ने दल बल के साथ घटना स्थल पहुचे और घण्टो के प्रयास से आग पर काबू पाया, गली संकीर्ण होने के कारण अग्निशामक के छोटी गाड़ी वहां पहुच जिससे ऊपर तक आग बुझाया नाला असंभव दिखा, वही आशंका है कि पीपल के पेड़ के अंदर खोखले तना में आग अभी भी हो.