विकास कुमार/न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: झारखंड के रांची में दिनांक 10 दिसंबर 2024 दिन मंगलवार को मानवाधिकार दिवस के अवसर पर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह नवनिर्वाचित डुमरी विधानसभा के विधायक टाइगर जयराम महतो से मिलकर मानव अधिकार मिशन के पलामू जिला अध्यक्ष उपेंद्र कुमार मेहता व अरविंद बोस अपने साथियों के साथ मिलकर बधाई दिया. बतादे की टाइगर जयराम महतो ने कल ही रांची विधानसभा में शपथ ग्रहण किए है और 10 दिसंबर को पहले विधानसभा सत्र के पहले दिन विधानसभा गेट के सामने पलामू प्रमंडल की टीम ने जिला अध्यक्ष दिलीप मेहता एवं पार्टी के प्रमंडलीय सचिव सोनू पटेल के माध्यम से टाइगर जय राम महतो को संविधान का बुक देकर एक साथ सम्मानित किया गया.जिला अध्यक्ष दिलीप मेहता ने पार्टी सुप्रीमो से पलामू हरिहरगंज हुसैनाबाद की धरती पर शिरकत करने के लिए आमंत्रित किया. इस विधानसभा चुनाव में टाइगर जयराम महतो युवाओं के लिए यूथ आइकन बनकर उभरे है.
आज युवाओं की बड़ी आबादी टाइगर जयराम महतो के साथ में दिख रही है. टाइगर जयराम महतो की पार्टी भले ही एक सीट जीती हो लेकिन विधानसभा चुनाव में वोटो के मामले में बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए युवा जुड़ने के लिए लालायित है. वही बोस सेना के संचालक सह युवा समाजसेवी अरविंद बोस ने बताया कि अगर अगले विधानसभा व लोकसभा चुनाव के लिए JLKM की लोकप्रियता और सही दिशा में संघर्ष का सिलसिला जारी रहा तो जनता तीसरे विकल्प के तौर पर चुन सकती है. गढ़वा प्रभारी विकाश पासवान ने बताया कि टाइगर जयराम महतो का बेबाक अंदाज जनता को पसंद है और भविष्य में हमलोग उनसे जुड़कर हरिहरगंज हुसैनाबाद विधानसभा को मजबूती प्रदान करेंगे. सम्मानित करने वाले साथियों में रमेश मेहता युवा समाजसेवी मणिकांत वर्मा, मनु वर्मा, आलोक वर्मा, शिवशंकर सिंह, राजेश कुशवाहा, ललन यादव, प्रेम शंकर कुमार, रामकुमार पासवान आदि.