न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कोई भी सामान्य व्यक्ति कुछ जगहों पर जान बिलकुल नहीं पसंद करता है. इनमे जैसे कि पुलिस स्टेशन, शमशान घाट, कब्रिस्तान या मुर्दाघर. अच्छा अब आप ही सोचिए कि कोई भी व्यक्ति क्या सामान्य परिस्थिति में इन झ्गों पर जाना पसंद करेगा. या कोई इन जगहों पर घूमना चाहेगा. शायद नहीं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे कब्रिस्तान के बारे में बताने जा रहे है,जहां जाने के लिए लोग कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाते है. आइए आपको हम उस कब्रिस्तान के बारे में पूरी जानकारी देते है.
कहा है ये कब्रिस्तान?
भारत के पड़ोसी देश चीन में एक फ्यूनरल होम काफी लोकप्रिय हो चुका है. यहाँ लोग आने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते है. यहां तक कि मुर्दों के फर्जी रिश्तेदार बनकर भी लोग यहां आते है. यह फ्यूनरल होम चीन के गुइज़ाउ प्रोविंस में मौजूद है. आपको यह बात जानकार और हैरानी होगी कि यहां लोग घुने के लिए नहीं आते है, बल्कि लोग यहां खाने-पीने के लिए आते है. जी हां आपने सही सुना. अब यहां मौजूद कैंटीन तो कोई कोई हॉस्पिटैलिटी प्लेस तो नहीं है. ऐसे में यहां आने के लिए लोगों को कोई ना कोई बहाना बन्नाना पड़ता है
क्यों कब्रिस्तान में आ रहे है लोग?
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ हफ़्तों से Erlong Funeral Home में लोगों की भीड़ लग रही है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि लोग यहां मौजूद कैंटीन के राइस नूडल्स खाना चाहते है. लेकिन ऐसा क्या है यहां के राइस नूडल्स में? दरअसल यह सिलसिला तब शुरू हुआ जन वहन के स्थानीय ब्लॉगर ने एक वीडियो शेयर किया था. उस वीडियो में उसने कहा था कि उसकी मां उसे यहां राइस नूडल्स खिलाने लेकर आती थी. वह लड़का उस जगह से काफी दूर रहता था. वह यहां आना नहीं चाहता था. लेकिन एक बार उसने यहां की नूडल्स खाई तब उसे मालूम हुआ की उसकी मां सच बोलती थी. उस ब्लॉगर का वीडियो जब से पॉपुलर हुआ है तब से वहां लोगों की भीड़ लगने लगी. राइस नूडल्स खाने के लिए वहां लोगों की भीड़ लग रही है. यहां आने के लिए लोग कई बहाने बना रहे है. कई लोग किसी रिश्तेदार बनकर आ रहे है तो कई लोग किसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए शामिल हो रहे है.
5 स्टार रेस्टोरेंट को शेफ ने किया फेल
इस फ्यूनरल हाउस को सबके लिए नहीं खोला गया है. यहां लोग सुबह 6 बजे से लेकर 8 बजे तक और रात में 10 बजे से लेकर 10:30 बजे तक आते है. क्योंकि इस टाइम ही यहां नूडल्स मिलती है. कब्रिस्तान के के कर्मचारी ने बताया कि उनके यहां के शेफ काफी जबरदस्त है. इस कारण इस नूडल्स की काफी डिमांड है. बात करें कीमत की तो भारतीय रुपए के अनुसार नूडल्स की एक सर्विंग की कीमत करीब 122 रुपए है. इसमें मिंस्ड मीट, स्पाइसी चिकन, मीट और पिग्स ट्रॉटर फ्लेवर मिलता है. यह खाना इतना मशहूर हो गया है, लेकिन इसके बावजूद भी यहां के कर्मचारियों का कहना है कि वह इसे बिजनेस नहीं बनाना चाहते है.