जलापूर्ति चालू नहीं होने पर नगर पंचायत एवं पीएचईडी के पदाधिकारियों का पुतला दहन करने की लोगों ने दी चेतावनी
संतोष कुमार/न्यूज़ 11 भारत
बासुकीनाथ/डेस्क: गर्मी आरंभ होने के पूर्व ही नगर पंचायत बासुकीनाथ के विभिन्न वार्डों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है. पिछले कई दिनों से विभाग द्वारा सुचारू रूप से पेयजल की आपूर्ति नहीं किए जाने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों ने जरमुंडी बाजार स्थित पानी टंकी के समीप यात्री सेड में सामाजिक कार्यकर्ता निरंजन मंडल की अगुवाई में एक बैठक का आयोजन किया.
समाजसेवी निरंजन मंडल ने बताया कि बासुकीनाथ नगर पंचायत के वार्डों में विभाग द्वारा पिछले कई दिनों से पेयजल की अनियमित आपूर्ति की जा रही है जिसके कारण पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है और लोगों को दैनिक उपयोग के जरूरत का पानी बाजार से खरीदना पड़ रहा है. उपभोक्ताओं ने पेयजल की समस्या को लेकर नगर पंचायत कार्यालय एवं पीएचईडी कार्यालय बासुकीनाथ में कई बार शिकायत किया लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है और लोग पानी के लिए तरस रहे हैं.
पेयजल समस्या के समाधान को लेकर लोगों ने एक बैठक कर निर्णय लिया कि अगर आगामी मंगलवार तक पेयजल आपूर्ति की सुविधा सुचारू रूप से बहाल नहीं किया गया तो लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन को विवश हो जाएंगे और बुधवार को नगर पंचायत एवं पीएचईडी विभाग के पदाधिकारियों का पुतला दहन किया जाएगा. मौके पर रामगोपाल साह, अमीन मिस्त्री, जय किशोर साह, विकास कुमार गण, निमाई बाउरी, महेंद्र साह, विवेक गुप्ता, दीपक कुमार शर्मा, श्रवण कुमार, सुरेश मंडल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.