अरुण कुमार यादव/न्यूज11 भारत
गढ़वा/डेस्कः- गढ़वा प्रखंड अंतर्गत परिहारा गांव के 100 से अधिक लोग विभिन्न राजनीतिक दलों को छोड़कर झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गए हैं. बुधवार को गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सभी ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. मंत्री श्री ठाकुर ने सभी को माला एवं पार्टी का पट्टा पहना कर झामुमो में शामिल किया. पार्टी में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से फरीद खान, सुनेश्वर विश्वकर्मा, आशिक खान, पच्चू राम, सविता देवी, गुलशन बीबी, शांति देवी, जौसन खातून, शहनाज बीबी, जरीना बीबी, सुनैना देवी, नूरजहां बीबी, सरिता देवी सहित एक सौ से अधिक लोगों का नाम शामिल है.
मौके पर मंत्री ठाकुर ने कहा कि गढ़वा की जनता ने जिस उम्मीद एवं विश्वास के साथ उन्हें सेवा करने का मौका दिया है, आज जनता की उम्मीदों पर वे पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होने कहा कि गढ़वा वासियों का विश्वास लगातार झामुमो पर बढ़ रहा है. राज्य में चलायी जा रही जनहित की योजनाएं एवं गढ़वा में हो रहे ऐतिहासिक विकास कार्यों से प्रभावित होकर सभी गावों से प्रतिदिन काफी संख्या में लोग दूसरे राजनीतिक दलों को छोड़कर झामुमो में शामिल हो रहे हैं. मंत्री ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में गढ़वा की जनता अपना आशीर्वाद बनाये रखे. वे लगातार गढ़वा को विकास के पथ पर आगे बढ़ाते रहेंगे. मौके पर मुख्य रूप से झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा चौबे, चंदा देवी, फुजैल अहमद, सलीम जाफर, संजय कांस्यकार, दिलीप गुप्ता, अंकित पांडेय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.