न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में 21 और 22 सितंबर को आयोजित JSSC CGL परीक्षा के खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई हैं. इस याचिका में परीक्षा को रद्द करने, सीबीआई जांच की मांग या फिर मामले की जांच के लिए हाईकोर्ट के रिटायर्ड जजों की एक समिति का गठन करने का अनुरोध किया गया हैं. याचिका दायर करने वाले अभ्यर्थी प्रकाश कुमार ने यह आरोप लगाया है कि इस परीक्षा में धांधली हुई है और उनके पास इसके पुख्ता प्रमाण हैं. उनकी याचिका में कहा गया है कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित इस परीक्षा में गंभीर अनियमितताएँ सामने आई है, जिसके कारण अभ्यर्थियों के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा हैं.
बता दे कि JSSC CGL परीक्षा को झारखंड में 823 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था, जिसमें झारखंड और अन्य राज्यों के लगभग 3 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. इस परीक्षा के लिए राज्य सरकार ने दो दिनों तक इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया था ताकि परीक्षा में किसी भी प्रकार के धोखाधड़ी की संभावना न हो.