भरत मंडल/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: जामताड़ा मुख्य मार्ग पर जामजोरी मोड़ के समीप गुरुवार शाम को एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें पिकअप वैन और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.
राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय राहगीरों और ग्रामीणों ने अहिल्यापुर थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को 108 एंबुलेंस की सहायता से गांडेय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे सदर अस्पताल, गिरिडीह रेफर कर दिया.
पुलिस ने जब्त किया वाहन, जांच जारी
घटना के बाद अहिल्यापुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन और बाइक को जब्त कर लिया है. साथ ही, पिकअप वैन के मालिक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.इस सड़क हादसे के बाद स्थानीय लोगों में रोष देखा गया. लोगों का कहना है कि गांडेय-जामताड़ा मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों की वजह से दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं. ग्रामीणों ने मांग की है कि दुर्घटना रोकने के लिए सख्त यातायात नियम लागू किए जाएं और सड़क पर सुरक्षा इंतजाम किए जाएं.
