न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी के बीआईटी इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. मंगलवार की सुबह एक अनियंत्रित पिकअप वैन गस्त कर रहे पीसीआर वाहन के ऊपर जा गिरी. इस घटना में पीसीआर के ड्राइवर सहित एक महिला जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि अहले सुबहा पीसीआर वाहन हर रोज की तरह हाइवे पर गस्त कर रहा था. इस दौरान तेज रफ्तार से आ रहा एक पिकअप वाहन पहले डिवाइडर से टकराया और उछलते हुए पीसीआर वैन के ऊपर जा गिरा. पीसीआर वाहन में मौजूद होमगार्ड की महिला जवान बबीता कुमारी और बीआईटी ओपी के चालक नवल किशोर का पैर पिकअप वाहन के नीचे दब गया.
घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से दोनों को बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से बेहतर इलाज के लिए महिला जवान और चालक नवल किशोर को मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं घटना में पिकअप वैन के ड्राइवर और दो अन्य भी घायल हुए हैं. मामले की जानकारी मिलने पर रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा भी मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि महिला होमगार्ड की जवान बबीता कुमारी को इलेक्शन ड्यूटी के लिए बीआईटी ओपी में प्रतिनियुक्त किया गया था. ड्यूटी के दौरान ही मंगलवार को उनके साथ यह घटना हुई.