क्राइमPosted at: सितम्बर 03, 2024 रांची के कारोबारी से PLFI संगठन ने मांगी 50 लाख की लेवी, व्यवसायी ने दर्ज करायी प्राथमिकी
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: पीएलएफआई संगठन लगातार कारोबारियों को अपने निशाने पर ले रहे हैं. ऐसा ही मामला राजधानी रांची में PLFI के नाम पर एक बार फिर रांची के जमीन कारोबारी से 50 लाख की लेवी मांगी गई. मामला पंडरा थाना क्षेत्र का है. जहां के व्यवसाय से लेवी मांगी गई है. बता दें कि पीएलएफआई के अध्यक्ष मार्टिन केरकेट्टा के नाम पर व्हाट्सएप के जरिए जमीन कारोबारी से लेवी मांगी गई है. इसको लेकर व्यवसायी ने पंडरा थाने में प्राथमिक दर्ज कराई गई है.