झारखंडPosted at: सितम्बर 03, 2024 PLFI के जोनल कमांडर जेठा कच्छप और सनातन स्वामी को HC से मिली राहत, निचली अदालत का आजीवन कारावास का फैसला निरस्त
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: खूंटी में मनोज महतो हत्याकांड मामले में सजायाफ्ता PLFI जोनल कमांडर जेठा कच्छप एवं सनातन स्वामी को हाईकोर्ट से राहत मिली है. निचली अदालत का आजीवन कारावास का फैसले को निरस्त कर दिया है. मामले में आरोपियों की अपील को अदालत ने स्वीकृत कर लिया है. बता दें कि 8 अक्टूबर 2011 को खूंटी बाजार में मनोज महतो की हत्या हुई थी. 7 मई 2022 को निचली अदालत ने आरोपियों के खिलाफ आजीवन कारावास का फैसला सुनाया था.