न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की अपनी पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि कार्रवाई से भरपूर यात्रा शुरू हुई! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की तीन देशों की यात्रा पर रवाना हुए. अपनी यात्रा के पहले चरण में प्रधानमंत्री नाइजीरिया जाएंगे, जो 17 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की नाइजीरिया की पहली यात्रा है. ब्राजील में प्रधानमंत्री जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और विश्व नेताओं से मिलेंगे. वहां से प्रधानमंत्री गुयाना की राजकीय यात्रा पर जाएंगे, जो 50 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की गुयाना की पहली यात्रा है.
गुयाना की संसद को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री मोदी 18 से 19 नवंबर तक होने वाले 19वें जी20 शिखर सम्मेलन के लिए ब्राजील जाएंगे. पीएम मोदी का अंतिम गंतव्य गुयाना है, जहां वे पांच दशकों से अधिक समय में देश का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री के रूप में इतिहास बनाएंगे. अपनी यात्रा के दौरान, पीएम मोदी गुयाना की संसद को संबोधित करेंगे और 185 साल पहले गुयाना में प्रवास करने वाले भारतीय प्रवासियों को श्रद्धांजलि देंगे. उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति मोहम्मद इरफ़ान अली के निमंत्रण पर गुयाना की मेरी यात्रा, 50 वर्षों से अधिक समय में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी. हम अपने अनूठे संबंधों को रणनीतिक दिशा देने के लिए विचारों का आदान-प्रदान करेंगे, जो साझा विरासत, संस्कृति और मूल्यों पर आधारित है. मैं 185 साल से भी अधिक समय पहले प्रवास करने वाले सबसे पुराने भारतीय प्रवासियों में से एक को भी अपना सम्मान अर्पित करूंगा और एक साथी लोकतंत्र को शामिल करूंगा, क्योंकि मैं उनकी संसद को संबोधित करूंगा."