न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव में अब सिर्फ दो चरणों के मतदान बाकी है. जिसमें छठे चरण का मतदान 25 मई को और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा. इसके बाद 4 जून को सभी 7 चरणों के परिणाम घोषित किए जाएंगे. छठे चरण के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार 23 मई को पूरी तरह से थम चुका है इसके साथ ही सातवें और अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है सियासी दलों के स्टार प्रचारक अपनी खून पसीने एक कर चुनावी सभा में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं.
कंगना रनौत के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे PM
वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश के मंडी पहुंचेंगे और वहां वे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. बता दें, मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी ने एनडीए की तरफ से एक्ट्रेस कंगना रनौत को चुनावी दंगल में उतारा है. जबकि कांग्रेस ने इस सीट से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य को टिकट देकर अपना भरोसा जताया है. खैर..पीएम मोदी आज मंडी लोकसभा सीट पहुंच रहे हैं और वे यहां बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे.
पहले पीएम मोदी मंडी के रौली और उसके बाद सिरमौर जिले के नाहन में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे. जो शिमला संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आते है यहां से बीजेपी ने सुरेश कश्यप को चुनावी मैदान में उतारा है. इन जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी पंजाब के गुरदासपुर और जालंधर में भी चुनावी रैली में शामिल होंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.
25 मई को कुल 58 लोकसभा सीट पर होंगे मतदान
आपको बता दें, 25 मई को होने वाले छठे चरण में कुल 8 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के के 58 सीटों पर मतदान होंगे इसमें उत्तर प्रदेश की 14, दिल्ली की 7, हरियाणा की 10, पश्चिम बंगाल की 8, बिहार की 8, ओडिशा की 6, झारखंड की 4 और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान होंगे.