न्यूज11 भारत/राज हल्दार
तमाड़/डेस्क: खूंटी जिला के अड़की थाना पुलिस ने बालू लदे ट्रेक्टर को जब्त किया. अड़क़ी थाना प्रभारी के नेतृत्व में गीतिलबेड़ा बालू घाट से दो बालू लदे टैक्टर को पकड़ा गया. यह कार्रवाई अवैध बालू खनन के खिलाफ की गई है. वहीं खनन विभाग खूंटी द्वारा 13 सितंबर को अड़की के विभिन्न घाटों पर अवैध रूप से डंप किए गए बालू को जप्त किया गया था. जिसमें पांच लोगों के ऊपर नामजद केस भी हुई है. इसके बावजूद गीतिलबेड़ा बालू घाट से चोरी छिपे लगातार बालू का अवैध उठाव हो रहा था.
जानकारी के अनुसार, बालू घाट चलाने वाले लोग सड़क में जगह जगह स्पाई रखे हुए थे. और पुलिस के आने की सूचना पल पल की खबर खनन माफियाओं को देते रहते थे. बुधवार रात अड़की पुलिस को बालू परिचालन होने की गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो टैक्टर को पकड़ा गया. अड़की पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है. पुलिस अधीकारी ने बताया कि अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.