न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में पुलिस अधीक्षक सिमडेगा सौरभ एवं जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक की अध्यक्षता में सिमडेगा जिला में अवस्थित सभी बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ साईबर अपराध के विषय पर संयुक्त रूप से बैठक का आयोजन किया गया.
इस बैठक में बैंक सुरक्षा एवं जिले में बहुत तेजी से फैल रहे साईबर अपराध के संबंध में तथा इसके रोकथाम के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई. नये कानून के तहत् किसी भी प्रकार की वैद्य सूचना उपलब्ध कराना बैंक की जिम्मेवारी है, अतः यह अनुरोध किया गया कि बैंक, पुलिस का आवश्यक सहयोग करेगाी और किसी प्रकार की वांछित सूचना ससमय उपलब्ध कराएगी. यह देखा जा रहा है कि, अपराध कर्मियों द्वारा एक व्यक्ति के नाम से विभिन्न बैंकों में अलग-अलग खाता खुलवाकर उसका प्रयोग साईबर ठगी करने के कार्यों में किया जा रहा है. अतः निर्णय लिया गया कि सभी बैंको के डेटा का मिलान कर इस प्रकार के खातों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी जिसमें बैंक भी आवश्यक सहयोग करेगी. एसपी ने बताए कि पुलिस प्रशासन की कोशिश है कि हर माह बैंकर्स के साथ बैठक हो जिससे साइबर ठगी पर पूरी तरह अंकुश लगाई जा सके.