न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा के जलडेगा थाना क्षेत्र के एक गांव में 8 साल के मासूम बच्ची के साथ हैवानियत की गई. एक युवक ने एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसी शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार घटना के अंजाम देने वाला युवक पीड़ित मासूम के रिश्ते में दूर का भाई लगता है. जिसने शराब पीकर बच्ची को मिठाई दिलाने का झांसा देकर उसे अपने-साथ पास के ही वीरान पड़े आंगनबाड़ी केंद्र में ले गया एवं दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.आरोपित युवक का नाम संजय इंदवार है. जिसकी उम्र लगभग 20 वर्ष है. दुष्कर्म के बाद आरोपी ने बच्ची की गला दबाकर जान से मारने का भी प्रयास किया. इस बीच आंगनबाड़ी केंद्र के पास से गुजर रहे दो अन्य युवकों की भनक पाकर बच्ची किसी तरह खुद को आरोपी के चंगुल से छुड़ाई और भाग कर उन दोनों युवकों के पास पहुंचकर मदद की गुहार लगाई. साथ ही वह रोने लगी.
इतने में मौका पाकर आरोपी आंगनबाड़ी केंद्र से फरार हो गया. घटना की जानकारी स्वजनों को मिलने के बाद उन्होंने स्थानीय मुखिया और विधायक को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद जलडेगा पुलिस पीड़ित के घर पहुंच कर घटना की जानकारी ली और बच्ची को मेडिकल जांच के लिए सिमडेगा लेकर गई. घटना के बाद से आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.