आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: कोडरमा के बागीटांड के पास शांति मोटल रेस्टोरेंट में हुई फायरिंग से दो लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने हमला करने वाले युवकों की कार बिहार झारखंड की सीमावर्ती क्षेत्र दिबोर से बरामद कर लिया है और इस मामले में पुलिस ने पांच युवकों को हिरासत में लिया है, भाग रहे युवकों ने घाटी में टाटा नेकसोन कार को छोड़कर दूसरी कर बिहार के रजौली से बोलेरो कर मंगवाई थी और उसे बोलेरो कर से भाग रहे थे पांचो हत्यारे बिहार झारखंड की सीमा पर पुलिस ने पांचो को धर दबोचा. जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही है.
इधर, इस घटना के विरोध में कल देर रात आकर्षित लोगों ने रांची पटना मुख्य मार्ग एनएच 20 को जाम किया, सड़क के बीचों बीच टायर जलाकर लोगों ने आगजनी कर प्रदर्शन किया, जिसके कारण तकरीबन 2 घंटे तक एनएच पर परिचालन पूरी तरह से ठप रहा. बाद में बड़ी संख्या में पुलिस वालों की मौजूदगी और आक्रोशित लोगों को समझाएं बुझाने जाने के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया और एनएच पर लगी जाम को हटाया गया.
घटनास्थल से बिहार की सीमा महज 22 किलोमीटर है, ऐसे में कोडरमा घाटी से सेट बागीटांड के आसपास होटल और रेस्टोरेंट के रूप में कई ढाबों का संचालन किया जाता है, जहां खाने पीने के साथ शराब भी परोसा जाता है. हर शनिवार और रविवार को बिहार से आने वाले लोगों का इन होटलों में जमावड़ा लगा रहता है. इन होटल में लोग खाने-पीने के साथ शराब का सेवन करते हैं और फिर बिहार लौट जाते हैं. कल भी तकरीबन 4 से 5 की संख्या में आए यूवको ने इसी शांति मोटल में खाना खाया था और शराब भी पी थी.
बिल चुकाने को लेकर होटल संचालक और उसके पार्टनर के साथ बकझक हुई और तकरीबन 3 घंटे के बाद उन युवकों ने आकर होटल संचालक राजन और उसके पार्टनर नसीम को सामने से गोली मार दी. होटल के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पांच युवको को पुलिस ने हिरासत में लिया है.