राजन पाण्डेय/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: चैनपुर थाना क्षेत्र के कुंदई नदी के निकट स्थित दीपक खलखो के खेत के पास एक जामुन के पेड़ पर एक अज्ञात व्यक्ति ने चादर के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना लगभग 45 वर्षीय व्यक्ति की है, जिसका शव पेड़ पर लटका हुआ पाया गया.घटना की जानकारी मिलते ही चैनपुर थाना के SI बीरबल कुमार और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. शव की पहचान के लिए रामपुर मुखिया दीपक खलखो को बुलाया गया, लेकिन अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने वॉट्सएप के माध्यम से शव की फोटो भी भेजी है, हालांकि आस-पास के गांवों के लोगों ने भी शव को पहचानने में असमर्थता जताई है.पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर पंचनामा तैयार कर शव को पेड़ से उतारा और उसे सदर अस्पताल गुमला में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है.स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर चर्चा का माहौल है और सभी इस अज्ञात व्यक्ति की पहचान की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस ने किसी भी प्रकार की सूचना के लिए स्थानीय लोगों से अपील की है.