आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: कोडरमा में 81 लाख रुपये की धोखाधड़ी मामले में ठीकेदार संजीव कुमार पिता सुखदेव यादव दूधीमाटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोडरमा जेल भेज दिया. दूधीमाटी निवासी और आरोपी के मामा राजकुमार यादव ने इस सम्बंध में कोडरमा थाना कांड संख्या 50/24 के तहत मामला दर्ज कराया था. इसमें कहा गया था कि एक लाख के चेक को 81 लाख बनाकर रुपये की निकासी कर ली गयी. वहीं कोडरमा थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया संजीव यादव पर एक साल पूर्व उक्त कांड के तहत मामला दर्ज किया गया था, तब से वह फरार चल रहा था. थाना प्रभारी अरविंद कुमार के अनुसार पुलिस की नजरो में आरोपी फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार कर कोडरमा जेल भेज दिया गया. उस पर एसपी के फर्जी हस्ताक्षर कर अपना आचरण प्रमाण-पत्र बनाने का भी आरोप है.
कोडरमा संजीव कुमार ने फर्जी हस्ताक्षर का प्रयोग अपना आचरण प्रमाण-पत्र बनाने व उसका उपयोग लघु सिंचाई विभाग में निविदा में किया था. इसकी शिकायत मिलने के बाद कोडरमा एसपी कार्यालय के द्वारा कोडरमा थाना कांड संख्या 267/22 के तहत मामला दर्ज कराया गया था.