राज हल्दार/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रायडीह मोड़ स्थित विदेशी शराब दुकान में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी का असफल प्रयास किया. चोरों ने दुकान के शटर का ताला तोड़ दिया. लेकिन अंदर लगी ग्रिल के मजबूत ताले को तोड़ने में नाकाम रहे, जिससे उनका प्रयास विफल हो गया.
सूत्रों के अनुसार, यह इस दुकान में चोरी की दूसरी कोशिश थी. इससे पहले 25 मई 2024 को चोरों ने इसी दुकान का शटर काटकर लाखों की महंगी शराब और करीब चार लाख रुपये नकद उड़ा लिए थे. हालांकि, उस घटना की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई थीं. लेकिन दस महीने बाद भी पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम रही है.
दुकान संचालक को चोरी के प्रयास की जानकारी तब हुई जब वह रोज की तरह दुकान खोलने पहुंचा. उन्होंने पाया कि दरवाजे का ताला गायब था और छेड़छाड़ के स्पष्ट निशान थे. अंदर ग्रिल के ताले पर भी चोट के निशान देखे गए. घटना की सूचना मिलते ही तमाड़ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.