न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बीते 31 जुलाई को काशीटांड से हुए अपहरण कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. सशस्त्र बल ने पाटकोल जंगल में छापेमारी करते हुए अपहृत व्यक्ति संजय मण्डल को गाड़ी समेत बरामद किया है. छापेमारी के क्रम में अपराधी अपहृत संजय मण्डल को गाड़ी सहित छोड़कर भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. वहीं, एक अपराधी फरार है. पुलिस ने हकीम साह, सिकन्द्र साह और अफजल साह उर्फ अफजर टाईगर उर्फ बुलु टाईगर को गिरफ्तार किया है. अमजद साह नामक एक अपराधी फरार है.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि 31 जुलाई की रात्री 11 बजे संजय मण्डल अपनी Datsun गाडी संख्या-JH10BJ-3068 से जामताड़ा से चालधोया के रास्ते टुंडी थाना अन्तर्गत महाराजगंज जा रहे थे. इस दौरान काशीटांड के पास अपराधियों के द्वारा उक्त गाड़ी सहित उनका अपहरण कर लिया गया. अपहरण कर अपराधी संजय मण्डल को गाड़ी सहित पाटकोल के जंगल में ले गए और उनके परिजनों को कॉल कर 10 लाख रुपए की फिरौती की मांग की. परिजन द्वारा फिरौती मांगने के संबंध में टुण्डी थाना पुलिस को सूचना देते हुए 2,00,000/- (दो लाख रूपये) अपराधियों को दे दिया गया और तत्काल इसकी सूचना वरीय पुलिस अधीक्षक को दिया गया. इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक संदीप कुमार गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक (मु०-02) के निर्देशानुसार फिरौती देने के कुछ ही देर बाद पु०नि०-सह-थाना प्रभारी टुण्डी/पूर्वी दुण्डी थाना प्रभारी एवं सशस्त्र बल के द्वारा पाटकोल जंगल को घेराबंदी कर छापामारी की गई. और अपराधियों को धर दबोचा.