न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के बोकारो में सेक्टर-4 थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिस सुन सब हैरान हो जाएंगे. इस मामले में एक महिला को सालों से एक छोटे से कमरे में बंधक बनाकर रखने गया था.
आइए जानते है क्या है पूरा मामला
दरअसल, एक समाजसेवी की मदद से मंगलवार को पुलिस ने एक महिला अनीता मिश्रा को रेस्क्यू किया हैं. अनीता की शादी 2009 में मूकबधिर अरुण मिश्रा से हुई थी लेकिन बच्चा न होने के कारण उसके पति और ससुराल वालों ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया था. उसे न केवल शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था बल्कि शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित रखा गया था.
टॉर्च जला बंद कमरे में दिखी महिला
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने टॉर्च जलाकर अंदर देखा तो एक महिला दिखी थी. जन उन्होंने उसे आवाज दी तो वह डर के कारण सिसकने लगी. बड़ी मशकत के बाद उसे यह विश्वास दिलाया गया कि पुलिस उसकी मदद के लिए आई हैं. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति और उसकी दूसरी पत्नी को हिरासत में लिया हैं. इस मामले की जांच जारी हैं.