आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: कोडरमा के डोमचांच थाना क्षेत्र से पिछले दिनों दो पिकअप वाहन चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने दो चोरों के साथ चोरी हुई वाहन को भी बरामद करने में सफलता हासिल कर लिया है. डोमचांच थाना प्रभारी प्रेम कुमार ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया की इन लोगों के द्वारा दिन में रेकी कर रात को वहां की चोरी करते थे. साथी इसके पार्ट्स को बेच बेचकर पैसे कमाने वाले थे. सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल नेटवर्क के माध्यम से दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है.
साथ इसमें संलिप्प्ट अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जारही है.