Friday, Dec 27 2024 | Time 04:30 Hrs(IST)
झारखंड » पलामू


पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के ओरिया मुख्य मार्ग में तीन अवैध रूप से बालू लदे ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जप्त

पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के ओरिया मुख्य मार्ग में तीन अवैध रूप से बालू लदे ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जप्त

संजीत कुमार/न्यूज़11 भारत


पलामू/डेस्क: लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में माइनिंग विभाग और लेस्लीगंज पुलिस के आपसी सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर तीनों ट्रैक्टर को जप्त किया गया. जप्त किए गए तीनो ट्रैक्टर लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के ही बताए गए. जप्त किए गए ट्रैक्टर के खिलाफ पुलिस के द्वारा अग्रतार करवाई करने की बात कही गई.

 

सरकार का अजब गजब खेल लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में बालू नहीं मिलने से जरूरतमंद परेशान और बालू मिलने से पुलिस प्रशासन परेशान. जरूरतमंद करें तो क्या करें जो बालू पहले 500 400 में मिलता था. आज वही बालू चोरी चुपके 2000 से 3000 के बीच खरीदना पड़ रहा है. उसमें भी ट्रैक्टर चालकों को गाड़ी पकड़ने का डर हमेशा लगा रहता है. रात के अंधेरे में पुलिस से बच बचाकर किसी तरह ट्रैक्टर से बालू के ढुलाई होती है. आम आदमी के लिए बालू बंद सरकारी कार्य यदि हो रहे हैं तो उसके लिए बालू मिल जाता है. बीते 5 वर्षों में सड़क सड़क निर्माण कार्य कहें या यह कहे कि सरकार की बहुत सी महत्वाकांक्षी योजनाएं पूरी हुई है वह भी चोरी के बालू से. बालू बंद होने से सरकारी काम भी बंद हो जाता यदि रात के अंधेरे में गाड़ियां सड़कों पर नहीं दौड़ती. जरूरत है सरकार को इस मामले में कुछ करने की ताकि डर के साए में नहीं दिन के उजाले में जरूरतमंदों को बालू मिल सके.
अधिक खबरें
वाराणसी इलाज कराने गया पलामू का युवक लापता, स्वजन ढूंढ कर हुए परेशान
दिसम्बर 26, 2024 | 26 Dec 2024 | 5:46 PM

पलामू जिला के हैदरनगर थाना क्षेत्र के बिन्दु बिगहा गांव निवासी ब्रजेश कुमार सिंह का 25 वर्षीय पुत्र उत्कर्ष कुमार सिंह के वाराणसी से वापस नहीं आने से परिजनों में कोहराम मचा है. ब्रजेश ने बताया कि उनका पुत्र वाराणसी इलाज कराने के लिये 26 सितंबर को ही घर से निकला था.

पथरा मुखिया का प्रयास लाया रंग, पंचायत के किसानों ने जैविक संसाधन का उपयोग कर सिंध बासमती धान की खेती की
दिसम्बर 26, 2024 | 26 Dec 2024 | 8:59 AM

पलामू जिला के हुसैनाबाद प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पथरा में अमृत कृषि पद्धति के तहत ग्रामीण किसानों द्वारा प्राकृतिक खेती को अपनाने का एक अनूठा और प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया गया हैं. ग्राम में गोबर, गोमूत्र और स्थानीय जैविक संसाधनों का उपयोग कर सिंध बासमती धान की खेती की गई.

केंद्रीय मंत्री से मोहम्मदगंज में ग्रामीणों ने की केंद्रीय विश्वविद्यालय खोलने की मांग
दिसम्बर 25, 2024 | 25 Dec 2024 | 9:29 PM

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज मंत्री एल मुरुगन के मोहम्मदगंज आगमन पर स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें मांग पर सौंपा. मांग पत्र में कहा गया है कि शैक्षणिक दृष्टिकोण से पिछड़े पलामू जिला में जिला के हुसैनाबाद अनुमंडल अंतर्गत मोहम्मदगंज प्रखंड के उतर कोयल सिचाई परियोजना की सैकड़ो एकड़ अनुपयोगी भूमि, जिसपर दो दशक से झाड़ी उगे हुए हैं। केंद्र सरकार के द्वारा नए केंद्रीय विश्वविद्यालय खोलने प्रस्तावित योजना हेतु आवश्यक संसाधन उपलब्ध है.

साइबर ठगों को बैंक खाता उपलब्ध करवाने वाला रंजीत हुआ गिरफ्तार, 23 लाख रूपए की ठगी मामले में था शामिल
दिसम्बर 25, 2024 | 25 Dec 2024 | 1:57 PM

पलामू पुलिस ने एक बड़ी साइबर ठगी में शामिल मुख्य आरोपी रंजीत मैती को गिरफ्तार किया है, जो साइबर अपराधियों को भाड़े पर बैंक खाता उपलब्ध करवाता था. पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिले के रुक्मणीपुर गांव का रहने वाला रंजीत, जामताड़ा के कुख्यात ठगों के साथ मिलकर कई ठगी की वारदातों में शामिल था.

पलामू में चलती मालगाड़ी के पहिये से निकली आग, मोहम्मदगंज में हुआ बड़ा हादसा
दिसम्बर 25, 2024 | 25 Dec 2024 | 10:55 AM

पलामू जिले के गढ़वा रोड-डेहरी ऑन रेलवे लाइन पर एक बड़ी घटना सामने आई हैं. एक चलती मालगाड़ी के 7वें डिब्बे में आग लग गई, जिससे पूरे रेलवे में हडकंप मच गया.