संजीत कुमार/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में माइनिंग विभाग और लेस्लीगंज पुलिस के आपसी सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर तीनों ट्रैक्टर को जप्त किया गया. जप्त किए गए तीनो ट्रैक्टर लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के ही बताए गए. जप्त किए गए ट्रैक्टर के खिलाफ पुलिस के द्वारा अग्रतार करवाई करने की बात कही गई.
सरकार का अजब गजब खेल लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में बालू नहीं मिलने से जरूरतमंद परेशान और बालू मिलने से पुलिस प्रशासन परेशान. जरूरतमंद करें तो क्या करें जो बालू पहले 500 400 में मिलता था. आज वही बालू चोरी चुपके 2000 से 3000 के बीच खरीदना पड़ रहा है. उसमें भी ट्रैक्टर चालकों को गाड़ी पकड़ने का डर हमेशा लगा रहता है. रात के अंधेरे में पुलिस से बच बचाकर किसी तरह ट्रैक्टर से बालू के ढुलाई होती है. आम आदमी के लिए बालू बंद सरकारी कार्य यदि हो रहे हैं तो उसके लिए बालू मिल जाता है. बीते 5 वर्षों में सड़क सड़क निर्माण कार्य कहें या यह कहे कि सरकार की बहुत सी महत्वाकांक्षी योजनाएं पूरी हुई है वह भी चोरी के बालू से. बालू बंद होने से सरकारी काम भी बंद हो जाता यदि रात के अंधेरे में गाड़ियां सड़कों पर नहीं दौड़ती. जरूरत है सरकार को इस मामले में कुछ करने की ताकि डर के साए में नहीं दिन के उजाले में जरूरतमंदों को बालू मिल सके.