झारखंड » सरायकेलाPosted at: अक्तूबर 27, 2024 अवैध बालू से लदे दो ट्रैक्टर पुलिस ने किए जप्त, मौके से चालक हुआ फरार
बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के मिलन चौक तिरूलडीह सड़क पर अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को ईचागढ़ पुलिस द्वारा जप्त कर थाना ले जाया गया. वहीं दोनों ट्रैक्टरों के चालक मौके से भागने में सफल रहे. मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी विक्रम आदित्य पांडे के द्वारा गस्ती के क्रम में जारगोडीह दीरीडारी सड़क पर दीरीडारी के पास बालू ले जाते हुए ट्रैक्टरों को रोका गया. पुलिस के द्वारा ट्रैक्टरों को पुछताछ के लिए रोकते ही दोनों चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की कार्रवाई करने में जुटी हुई हैं.