बसंत कुमार साहू /न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: भारत विश्व में परचम लहरा रहा है लेकिन सरायकेला खरसावां जिला के नारायणपुर गांव के दो सगे भाइयों ने डाइन बिसाई आरोप लगाकर भवानी कैवर्त उम्र 65 को हत्या कर दिया था आज गम्हरिया पुलिस ने दोनों को पकड़ कर सरायकेला जेल भेज दिया.
सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एस0आई0टी0का गठन किया गया . उक्त टीम के द्वारा भौतिक तकनीकी एवं साक्ष्यों के आधार पर मृतक महिला का पहचान भवानी कैवर्त उम्र 65पता नारायणपुर, सरायकेला के रुप में किया गया .कांड को उद्भेदन करते हुए गांव नारायणपुर के लक्ष्मन कैवर्त एवं चंदन कैवर्त दोनों भाई को गिरफ्तार किया गया. तथा संजय नदी किनारे फेंका गया सर एवं काण्ड में उपयोग किया हुआ मोटरसाइकिल को जप्त किया.
दोनों भाइयों ने पुलिस को बताया कि बच्चे हमेशा बिमारियों से ग्रस्त रहता था, भवनी कैवर्त को डाइन बिसाई बोलकर मार दिया हूं. छापामारी में समीर सवैया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला, कुणाल कुमार थाना प्रभारी गम्हरिया, अरुण कुमार महतो,बुधन सिंह बौदरा, आदि मौजूद थे.