बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: चांडिल थाना क्षेत्र के कपाली ओपी क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं. जहां एक पति ने अपनी पत्नी ओर 5 साल के बच्चे की ब्लेड मारकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी सुकराम मुण्डा को गिरफ्तार कर किया हैं. मृत में आरोपी की पत्नी रविबारी सिंह मुण्डा (उम्र 25 साल) और बेटा गोलु मुण्डा (5 साल) शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार, सुबह मृतक की बहन सोमवारी सिंह मुण्डा ने कपाली ओपी प्रभारी को इस घटना की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और दोनों लाश को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया, एवं पति सुकराम मुण्डा को गिरफ्तार कर लिया.
ग्रामीणों के अनुसार, सुखराम मुण्डा हमेशा शराब पीकर अपनी पत्नी से झगड़ा करता था. जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि कल रात भी झगड़ा हुआ होगा और जिसके कारण हत्या को अंजाम दिया गया. आगे की जांच मं पुलिस हुई हैं.