बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: चांडिल थाना क्षेत्र के कदमझोर के ग्राम प्रधान मृत्यंजय सिंह के तुलकल दार (तुर्की) फरमान से पूरा गांव भयभीत हैं. कदमझोर के रवि सिंह ने थाना प्रभारी चांडिल को लिखित सूचना देकर कहा है कि कौशल्या सिंह पिता खिरोद सिंह मेरा घर शाम 5-6बजे आई थी. इसकी सूचना पाकर खिरोद सिंह आया और मार पीट करते हुए कौशल्या सिंह को ले गया.
कुछ देर के बाद खीरद सिंह, संजय सिंह, राजु सिंह, संजय सिंह एवं संवला सिंह ने मेरा बेटा बिरसा सिंह को मेरा घर में ही मारपीट करने लगा. और दौड़ा दौड़ा कर मारपीट किया तथा मेरा पत्नी एवं भतीजी छुड़ाने आई तो उन लोगों को भी मार पीट एवं छेड़छाड़ किया. रवि सिंह ने बताया कि मृत्युंजय सिंह गांव के प्रधान है इनके इसारे से ये सब घटनाएं हुई हैं. मेरा बेटा या उनके बेटी यदि दोषी था तो कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए न कि तुर्की फरमान जारी करना चाहिए.
ग्राम प्रधान गांव का सबसे बड़ा जिम्मेदारी पद पर कार्यरत हैं. और इनके इसारे पर इस तरह होना गांव ओर राज्य के लिए ठीक नहीं है. रवि सिंह ने थाना प्रभारी से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द सभी दोषीयों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. थाना प्रभारी दिलसन बिरुआ ने बताया कि आज जिला में शांति समिति का बैठक थी इसलिए कल 29/3/2025 को गांव जाकर जांच पड़ताल करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की बात कहा.