Friday, Apr 4 2025 | Time 03:39 Hrs(IST)
झारखंड » सरायकेला


कदमझोर के ग्राम प्रधान ने तुलकल दार फरमान जारी कर महिला एवं पुरुष को पीटा, थाना में शिकायत दर्ज

कदमझोर के ग्राम प्रधान ने तुलकल दार फरमान जारी कर महिला एवं पुरुष को पीटा, थाना में शिकायत दर्ज
बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत

सरायकेला/डेस्क: चांडिल थाना क्षेत्र के कदमझोर के ग्राम प्रधान मृत्यंजय सिंह के तुलकल दार (तुर्की) फरमान से पूरा गांव भयभीत हैं. कदमझोर के रवि सिंह ने थाना प्रभारी चांडिल को लिखित सूचना देकर कहा है कि कौशल्या सिंह पिता खिरोद सिंह मेरा घर शाम 5-6बजे आई थी. इसकी सूचना पाकर खिरोद सिंह आया और मार पीट करते हुए कौशल्या सिंह को ले गया.

 

कुछ देर के बाद खीरद सिंह, संजय सिंह, राजु सिंह, संजय सिंह एवं संवला सिंह ने मेरा बेटा बिरसा सिंह को मेरा घर में ही मारपीट करने लगा. और दौड़ा दौड़ा कर मारपीट किया तथा मेरा पत्नी एवं भतीजी छुड़ाने आई तो उन लोगों को भी मार पीट एवं छेड़छाड़ किया.  रवि सिंह ने बताया कि मृत्युंजय सिंह गांव के प्रधान है इनके इसारे से ये सब घटनाएं हुई हैं. मेरा बेटा या उनके बेटी यदि दोषी था तो कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए न कि तुर्की फरमान जारी करना चाहिए. 

 

ग्राम प्रधान गांव का सबसे बड़ा जिम्मेदारी पद पर कार्यरत हैं. और इनके इसारे पर इस तरह होना गांव ओर राज्य के लिए ठीक नहीं है. रवि सिंह ने थाना प्रभारी से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द सभी दोषीयों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. थाना प्रभारी दिलसन बिरुआ ने बताया कि आज जिला में शांति समिति का बैठक थी इसलिए कल 29/3/2025 को गांव जाकर जांच पड़ताल करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की बात कहा.











 


 
अधिक खबरें
दिवंगत पत्रकार सुदेश की विधवा को प्रेस क्लब के प्रस्ताव पर उपायुक्त ने दिलाई स्थायी नौकरी, DC ने प्रेस क्लब के प्रयासों की सराहना की
अप्रैल 03, 2025 | 03 Apr 2025 | 4:32 PM

द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां के सदस्य दिवंगत पत्रकार सुदेश कुमार की विधवा पत्नी मोहिनी सिंह को प्रेस क्लब के प्रस्ताव पर जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला स्थायी नौकरी दिलाई.

डायन बिसाही मामले में हत्या करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने जेल भेजा
अप्रैल 01, 2025 | 01 Apr 2025 | 4:59 PM

भारत विश्व में परचम लहरा रहा है लेकिन सरायकेला खरसावां जिला के नारायणपुर गांव के दो सगे भाइयों ने डाइन बिसाई आरोप लगाकर भवानी कैवर्त उम्र 65 को हत्या कर दिया था आज गम्हरिया पुलिस ने दोनों को पकड़ कर सरायकेला जेल भेज दिया. गम्हरिया थाना कांड संख्या 35/25 दिनांक 30/03/2025 के अनुसार यशपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन पटरी पर एक अज्ञात महिला का शव जिसका सर धड़ से कटा हुआ था. पुलिस के अनुसार हत्या कहीं और कर शव को छुपाने के नियत से रेलवे पटरी में फेंका गया था.

चांडिल में दिल दहला देने वाली वारदात, नशे में धुत पति ने पत्नी और बच्चे की ब्लेड से की हत्या
मार्च 31, 2025 | 31 Mar 2025 | 1:19 PM

चांडिल थाना क्षेत्र के कपाली ओपी क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं. जहां एक पति ने अपनी पत्नी ओर 5 साल के बच्चे की ब्लेड मारकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी सुकराम मुण्डा को गिरफ्तार कर किया हैं. मृत में आरोपी की पत्नी रविबारी सिंह मुण्डा (उम्र 25 साल) और बेटा गोलु मुण्डा (5 साल) शामिल हैं.

कदमझोर के ग्राम प्रधान ने तुलकल दार फरमान जारी कर महिला एवं पुरुष को पीटा, थाना में शिकायत दर्ज
मार्च 28, 2025 | 28 Mar 2025 | 7:39 PM

चांडिल थाना क्षेत्र के कदमझोर के ग्राम प्रधान मृत्यंजय सिंह के तुलकल दार (तुर्की) फरमान से पूरा गांव भयभीत हैं. कदमझोर के रवि सिंह ने थाना प्रभारी चांडिल को लिखित सूचना देकर कहा है कि कौशल्या सिंह पिता खिरोद सिंह मेरा घर शाम 5-6बजे आई थी. इसकी सूचना पाकर खिरोद सिंह आया और मार पीट करते हुए कौशल्या सिंह को ले गया.

ईद,सरहुल, रामनवमी,चैत्र नवरात्र पर्व के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न
मार्च 28, 2025 | 28 Mar 2025 | 6:27 PM

ईद-उल-फितर, सरहुल,रामनवमी, चैत्र नवरात्र पर्व के मद्देनजर आज समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में सभी अनुमंडल पदाधिकारी,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलधिकारी,थाना प्रभारी एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य समिति सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया बैठक में उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल एवं प्रखंडवार बारी-बारी से आगामी त्योहारों को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी ली साथ ही शांति समिति के सदस्यों से त्योहारों को लेकर सुझाव लिए गए