प्रशांत शर्मा/न्यूज़11भारत
हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग जिले के लोहसिंघना थाना क्षेत्र में एक बड़ी चोरी का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तेजी से कार्रवाई की और चोरी की गई मोटरसाइकिल को बरामद करने में सफलता पाई. मामले के संबंध में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.
वादी राकेश साव, पिता रुपलाल साव, निवासी बेलारगढ़ा, थाना कटकमसांड़ी, जिला हजारीबाग ने पुलिस में अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट के अनुसार, अज्ञात चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल चुरा ली थी. इस मामले में लोहसिंघना थाना कांड सं0-153/24, दिनांक 26 अगस्त 2024 को भारतीय दंड संहिता की धारा 303(2) B.N.S. के तहत मामला दर्ज किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार, लोहसिंघना थाना प्रभारी के नेतृत्व में अज्ञात अभियुक्तों की पहचान और चोरी की गई मोटरसाइकिल की बरामदगी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया. छापेमारी दल ने कड़ी मेहनत और सूझबूझ का परिचय देते हुए इस मामले में शामिल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों में तनवीर खान उर्फ कारु खान (उम्र 19 वर्ष), पिता जमील खान, निवासी रोमी चौक अलगडीहा, थाना पेलावल ओ.पी., जिला हजारीबाग. सहबाज खान (उम्र 25 वर्ष), पिता रईस खान, निवासी रोमी छोटा पोखर, थाना पेलावल ओ.पी., जिला हजारीबाग कमरान सईद (उम्र 20 वर्ष), पिता मो. ग्यास, निवासी रोमी हुसैन कॉलोनी, थाना पेलावल ओ.पी., जिला हजारीबाग. दीपक कुमार सिंह (उम्र 28 वर्ष), पिता स्व. सकिन्दर सिंह, निवासी पतारातु बिहाईण्ड हाई स्कूल, थाना पतारातु, जिला रामगढ़ शामिल हैं. छापेमारी के दौरान अभियुक्त दीपक कुमार सिंह के घर से चोरी की गई मोटरसाइकिल, जिसका रजिस्ट्रेशन नं0-JH02AT6301 है, बरामद की गई. बरामदगी के बाद उपरोक्त चारों अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
सहबाज खान का कटकमसांडी थाना कांड सं0-145/22, दिनांक 26.09.22, धारा-414/34 भा०द०वि० के तहत मामला दर्ज है.कमरान सईद का कटकमसांडी थाना कांड सं0-05/23, दिनांक 13.01.23, धारा-147/148/149/341/323/324/307/427/448/504/506 भा०द०वि० के तहत मामला दर्ज है.
छापामारी दल में संदीप कुमार, थाना प्रभारी, लोहसिंघना थाना मिथलेश कुमार, लोहसिंघना थाना, वेद प्रकाश पाण्डेय, लोहसिंघना थाना, बिक्की ठाकुर, लोहसिंघना थाना, सरफुद्धीन अंसारी, हवलदार, लोहसिंघना थाना शामिल थे. पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है, जिससे जिले में कानून व्यवस्था पर आम जनता का विश्वास और भी मजबूत हुआ है. पुलिस की टीम को यह सफलता उनके सतर्कता और कुशलता के परिणामस्वरूप मिली है. ऐसे मामलों में पुलिस की सक्रियता अपराधियों के मनोबल को तोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति पर अंकुश लग सकेगा.