झारखंडPosted at: अक्तूबर 27, 2024 इरफान के अमर्यादित बयान पर सियासत तेज, भाजपा नेता सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने इरफान अंसारी पर साधा निशाना
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जामताड़ा से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन पर इरफान अंसारी द्वारा किए गए अभद्र टिप्पणी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. इस मामले में भाजपा नेता सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश का यह कहना है कि कांग्रेस के सभी नेताओं का चाल चरित्र और चेहरा इसी प्रकार का हैं. यहां तक की झारखंड मुक्ति मोर्चा से भी कोई इस पर बोलने को तैयार नहीं हैं. जब भाजपा की सरकार आएगी तो इरफान अंसारी को उचित स्थान दिखाने का कार्य करेंगे. हार के डर से बौखलाए इरफान अंसारी सोचे समझी रणनीति के तहत बयान बाजी कर रहे हैं. एक आदिवासी महिला का यह कितना सम्मान करते है, यह सबके सामने हैं.