न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची (RANCHI) से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार रांची के आधे हिस्से में आज और कल यानि शनिवार और रविवार को चार घंटे तक बिजली गुल रहेगी. झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (Jharkhand Urja Vikas Nigam Ltd) ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.
शनिवार यानि आज 33 केवी सब स्टेशन राजभवन, रातू, ब्रांबे, हरमू, टाटीसिलवे (तुपुदाना), और बेड़ो फ़ीडर से सुबह 11:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक बिजली बंद रहेगी. वहीँ रविवार को 33 केवी सब स्टेशन कांके (पुंदाग), रातू, बेड़ो, धुर्वा, आरएंडडी सेल, अरगोड़ा, और हाईकोर्ट फ़ीडर से सुबह 11:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक बिजली गुल रहेगी.