न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची कल राममय दिखने वाली है. राम जन्मोत्सव को लेकर लगभग तैयारी पूरी हो गई है. राजधानी रांची में लगभग 1728 अखाड़े हैं और उन अखाड़े से राम भक्त तपोवन मंदिर पहुंचते हैं. तपोवन मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में होती है. कैसे विधि-व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए प्रशासन पूरी अलर्ट मोड पर रहती है. कई समाजसेवी संस्थाएं भी यहां पर सेवा देती हैं.
तपोवन मंदिर के पुजारी ने बताया कि इस बार सभी भगवान अस्थाई वास में है. लेकिन भक्तों को परेशानी ना हो इसके लिए व्यवस्था पूरी की गई है. आगामी 14 अप्रैल को अयोध्या की तर्ज पर ही यहां श्री राम मंदिर बनने के लिए शिलान्यास किया जाएगा. आम जनों के सहयोग से ही यह मंदिर का निर्माण होगा. पिछले 96 वर्षों से राम जन्मोत्सव के अवसर पर इस तपोवन मंदिर में अलग-अलग अखाड़ा धारी पहुंचते हैं. वही वहां पहुंचे भक्तों ने भी कहा कि पूरे साल भर इस राम जन्मोत्सव का इंतजार होता है. तपोवन मंदिर हमारे लिए बहुत ही खास है. वहीं, अयोध्या के तर्ज पर बन रहे मंदिर को लेकर भक्तों ने कहा कि हमारे लिए इससे बढ़कर और क्या खुशी हो सकती है.