Tuesday, Nov 26 2024 | Time 00:12 Hrs(IST)
झारखंड » सिमडेगा


मतगणना की तैयारी पूरी, सुरक्षा के रहेंगे चाकचौबंद

06 से 08 घंटे में आयेगा मतगणना का रिजल्ट: डीसी सिमडेगा
मतगणना की तैयारी पूरी, सुरक्षा के रहेंगे चाकचौबंद
न्यूज़11 भारत

सिमडेगा/डेस्क: विधानसभा चुनाव का मतगणना 23 नवंबर को होना है. सिमडेगा जिले के सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्रों का मतगणना सिमडेगा कॉलेज में बने मतगणना केंद्र में होगा. मतगणना के पूर्व सिमडेगा डीसी और एसपी ने प्रेस वार्ता कर मतगणना के तैयारियों की जानकारी साझा की. सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना के लिए सिमडेगा कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है. जहां कड़ी सुरक्षा के बीच अलग अलग हॉल में दोनों विधानसभा क्षेत्रों का मतगणना होगा. सिमडेगा विधानसभा के 304 मतदान केंद्रों और कोलेबिरा के 270 मतदान केंद्रों का मतगणना होगा. मतगणना के लिए दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 14-14 टेबल ईवीएम के लिए लगाए गए हैं. वहीं डाक मतपत्र की गणना के लिए 06-06 टेबल एवं 01-01 टेबल ETPBS के लिए लगाया गया है. सिमडेगा जिला के दोनों सिमडेगा एवं कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 158 कर्मचारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. जिसमें ईवीएम गणना टेबल पर 34 गणना पर्यवेक्षक, 34 गणना सहायक एवं 34 माइक्रो ऑब्जर्वर का किया गया है चयन. वहीं डाक मतपत्र गणना टेबल पर 14 मतगणना पर्यवेक्षक, 28 गणना सहायक एवं 14 माइक्रो पर्यवेक्षक का किया चयन गया है. 

 

मतगणना के पूर्व आज सिमडेगा डीसी अजय कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मतगणना की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. सभी मतदान कर्मियों को ब्रीफ कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि मतगणना सुबह 08 बजे प्रारंभ होगा. पहले पोस्टल बैलेट की गणना होगी. इसके बाद ईवीएम की गणना होगी. डीसी ने बताए कि राजनीति दलों के प्रतिनिधि और अधिकारियों के समक्ष सुबह 05 बजे पोस्टल बैलेट स्ट्रांग रूम का सील खोला जाएगा. इसके बाद सुबह 07 बजे ईवीएम स्ट्रांग रूम का सील खोला जाएगा. डीसी ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार 06 से 08 घंटे में मतगणना का रिजल्ट आ जाएगा. उन्होंने बताया कि मतगणना कर्मियों का फाइनल रेमेटाइजेशन ऑब्जर्वर के समक्ष हो गया है. डीसी ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है. 

 

वहीं एसपी सौरभ ने बताए कि मतगणना के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतगणना केंद्र और आस पास तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसके अलावा मतगणना के बाद किसी तरह का वायलेशन ना हो इसके लिए भी जगह जगह पुलिस बल तैनात रहेंगे. एसपी ने बताए कि मतगणना के दिन मतगणना केंद्र के आसपास आने के लिए अलग रूट मैप बनाया गया है. उन्होंने कहा कि लोग प्रशासन का सहयोग करें.
अधिक खबरें
मतगणना की तैयारी पूरी, सुरक्षा के रहेंगे चाकचौबंद
नवम्बर 22, 2024 | 22 Nov 2024 | 5:06 PM

विधानसभा चुनाव का मतगणना 23 नवंबर को होना है. सिमडेगा जिले के सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्रों का मतगणना सिमडेगा कॉलेज में बने मतगणना केंद्र में होगा. मतगणना के पूर्व सिमडेगा डीसी और एसपी ने प्रेस वार्ता कर मतगणना के तैयारियों की जानकारी साझा की.

मतगणना केंद्र और उसके आसपास अशांति फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई: SP Simdega
नवम्बर 22, 2024 | 22 Nov 2024 | 4:03 AM

सिमडेगा जिले में ईवीएम स्ट्रांग रूम सिमडेगा कॉलेज में बनाया गया है. जहां ईवीएम की निगरानी कर रहे भाजपा के नगर महामंत्री संटू कुमार गुप्ता के साथ कांग्रेस के जिला प्रवक्ता रंधीर रंजन उलझ कर अभद्र व्यवहार किए थे.

रेलवे जीएम ने दोहरीकरण कार्य का लिया जायजा, डीआरएम समेत अन्य अधिकारी भी रहे मौजूद
नवम्बर 21, 2024 | 21 Nov 2024 | 8:14 PM

द.पु.रेल के जीएम अनिल मिश्रा सिमडेगा के बानो पहुंचे. उन्होंने हटिया-राउरकेला रेल दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने बानो सहित ओड़गा ,परबा, टोनिया, टाटी, कनारावां, रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया.

जेनरल ऑब्जर्वर ने मतगणना केंद्र का लिया जायजा, दिए कई निर्देश
नवम्बर 21, 2024 | 21 Nov 2024 | 7:55 PM

झारखंड विधानसभा आम चुनाव- 2024 के तहत 23 नवंबर-2024 को मतगणना होनी है. सिमडेगा काॅलेज, सिमडेगा परिसर में मतगणना केंद्र बनाया गया है. इस दौरान मतगणना केन्द्र की विधि व्यवस्था का जायजा लेने हेतु 70- सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक सी० रवि शंकर

मतगणना के दिन सिमडेगा कॉलेज रूट आम लोगों के वाहन के लिए रहेगी बाधित
नवम्बर 21, 2024 | 21 Nov 2024 | 5:29 PM

विधानसभा चुनाव 2024 के लिए सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र का मतगणना 23 नवंबर को सिमडेगा कॉलेज में बने मतगणना केंद्र में होगा. मतगणना के दिन मतगणना के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने सिमडेगा कॉलेज रूट में आम लोगों के वाहनों का प्रवेश वर्जित किया है.