न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: विधानसभा चुनाव का मतगणना 23 नवंबर को होना है. सिमडेगा जिले के सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्रों का मतगणना सिमडेगा कॉलेज में बने मतगणना केंद्र में होगा. मतगणना के पूर्व सिमडेगा डीसी और एसपी ने प्रेस वार्ता कर मतगणना के तैयारियों की जानकारी साझा की. सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना के लिए सिमडेगा कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है. जहां कड़ी सुरक्षा के बीच अलग अलग हॉल में दोनों विधानसभा क्षेत्रों का मतगणना होगा. सिमडेगा विधानसभा के 304 मतदान केंद्रों और कोलेबिरा के 270 मतदान केंद्रों का मतगणना होगा. मतगणना के लिए दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 14-14 टेबल ईवीएम के लिए लगाए गए हैं. वहीं डाक मतपत्र की गणना के लिए 06-06 टेबल एवं 01-01 टेबल ETPBS के लिए लगाया गया है. सिमडेगा जिला के दोनों सिमडेगा एवं कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 158 कर्मचारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. जिसमें ईवीएम गणना टेबल पर 34 गणना पर्यवेक्षक, 34 गणना सहायक एवं 34 माइक्रो ऑब्जर्वर का किया गया है चयन. वहीं डाक मतपत्र गणना टेबल पर 14 मतगणना पर्यवेक्षक, 28 गणना सहायक एवं 14 माइक्रो पर्यवेक्षक का किया चयन गया है.
मतगणना के पूर्व आज सिमडेगा डीसी अजय कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मतगणना की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. सभी मतदान कर्मियों को ब्रीफ कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि मतगणना सुबह 08 बजे प्रारंभ होगा. पहले पोस्टल बैलेट की गणना होगी. इसके बाद ईवीएम की गणना होगी. डीसी ने बताए कि राजनीति दलों के प्रतिनिधि और अधिकारियों के समक्ष सुबह 05 बजे पोस्टल बैलेट स्ट्रांग रूम का सील खोला जाएगा. इसके बाद सुबह 07 बजे ईवीएम स्ट्रांग रूम का सील खोला जाएगा. डीसी ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार 06 से 08 घंटे में मतगणना का रिजल्ट आ जाएगा. उन्होंने बताया कि मतगणना कर्मियों का फाइनल रेमेटाइजेशन ऑब्जर्वर के समक्ष हो गया है. डीसी ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है.
वहीं एसपी सौरभ ने बताए कि मतगणना के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतगणना केंद्र और आस पास तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसके अलावा मतगणना के बाद किसी तरह का वायलेशन ना हो इसके लिए भी जगह जगह पुलिस बल तैनात रहेंगे. एसपी ने बताए कि मतगणना के दिन मतगणना केंद्र के आसपास आने के लिए अलग रूट मैप बनाया गया है. उन्होंने कहा कि लोग प्रशासन का सहयोग करें.