Sunday, Sep 8 2024 | Time 05:42 Hrs(IST)
 logo img
देश-विदेश


बैडमिंटन कोर्ट में राष्ट्रपति Draupadi Murmu ने साइना नेहवाल के साथ खेला बैडमिंटन, लगाए कई शानदार शॉर्ट

बैडमिंटन कोर्ट में राष्ट्रपति Draupadi Murmu ने साइना नेहवाल के साथ खेला बैडमिंटन, लगाए कई शानदार शॉर्ट
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः बुधवार (10 जुलाई) को राष्ट्रपति भवन के बैडमिंटर कोर्ट में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिग्गज शलटर और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता साइना नेहवाल के साथ बैडमिंटन खेला. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंझे हुए खिलाड़ी की तरह कई शानदार शॉर्ट मारे. साथ ही उन्होंने साइना नेहवाल को कई मौके पर मात दी. साइना नेहवाल के साथ बैडमिंटन खेलते हुए राष्ट्रपति का यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. 

 

दरअसल, राष्ट्रपति भवन में 10 जुलाई यानी बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रतिष्ठित प्रेसिडेंट्स कप, डूरंड कप और शिमला ट्रॉफी का अनावरण किया. वहीं इसे लेकर राष्ट्रपति सचिवालय की तरफ से सोशल मीडिया हैंडल एक्स में पोस्ट शेयर किया गया है जिसमें कहा गया है कि 'राष्ट्रपति का यह प्रेरणादायक कदम ऐसे समय में भारत के बैडमिंटन की महाशक्ति के रूप में उभरने के अनुरूप है, जब महिला खिलाड़ी विश्व मंच पर बड़ा प्रभाव डाल रही हैं.'


राष्ट्रपति ने एक्स पर साझा किए तस्वीरें

एक्स पर साइना नेहवाल के साथ बैडमिंटर खेलते हुए कुछ तस्वीरे शेयर करते हुए लिखा है कि 'राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का खेलों के प्रति स्वाभाविक प्रेम तब देखने को मिला जब उन्होंने राष्ट्रपति भवन के बैडमिंटन कोर्ट में बहुचर्चित खिलाड़ी सुश्री साइना नेहवाल के साथ बैडमिंटन खेला. राष्ट्रपति का यह प्रेरणादायक कदम भारत के बैडमिंटन की दुनिया में एक पावर हाउस के रूप में उभरने के अनुरूप है, जिसमें महिला खिलाड़ी विश्व मंच पर बड़ा प्रभाव डाल रही हैं पद्म पुरस्कार विजेताओं की ‘उनकी कहानी-मेरी कहानी’ व्याख्यान श्रृंखला के हिस्से के रूप में, पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित एक प्रतिष्ठित भारतीय खिलाड़ी सुश्री साइना नेहवाल कल राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में एक व्याख्यान देंगी साथ ही दर्शकों से वार्तालाप करेंगी. 



 

वहीं बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने भी राष्ट्रपति के साथ खेलने का मौका मिलने पर खुशी जाहिर की है उन्होंने अपने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि ' के साथ खेलना मेरे लिए सम्मान की बात है... यह मेरे जीवन का कितना यादगार दिन है. मेरे साथ बैडमिंटन खेलने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी  का बहुत-बहुत धन्यवाद.'

 

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अबतक जीते हैं 20 से अधिक खिताब

बता दें, हरियाणा की रहने वाली 33 वर्षीय शटलर साइना नेहवाल साल 2008 में अपने कैरियर शुरुआत की थी उन्होंने BWF विश्व जूनियर चैंपियनशिप जीतकर सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था. साल 2008 के ओलंपिक क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली वह पहली भारतीय महिला बनीं थी. साइना ने हांगकांग की तत्कालीन विश्व नंबर 5 खिलाड़ी वांग चेन को भारी शिकस्त दी थी. मगर इंडोनेशिया की मारिया क्रिस्टिन यूलियांटी से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. जबकि साल 2009 में वह BWF सुपर सीरीज प्रतियोगिता जीतने वाली पहली भारतीय बनीं. 

 

साइना नेहवाल को साल 2009 में अर्जुन पुरस्कार इसके बाद साल 2010 में राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. साइना ने साल 2012 ओलंपिक खेलों के दौरान लंदन में महिला एकल कांस्य पदक जीता था. अबतक उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 20 से अधिक खिताब जीत चुके हैं. केंद्र सरकार ने 2016 में उन्हें प्रतिष्ठित पद्म भूषण से सम्मानित किया था. कई प्रमुख बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में साइना ने भारत का प्रतिनिधित्व किया है जिसमें उन्होंने कई पदक और ट्रॉफी जीते है. जानकारी के लिए आपको बता दें, साइना नेहवाल इस खेल में विश्व की नंबर 1 रैंकिंग रखने वाली एकमात्र भारतीय महिला खिलाड़ी हैं.  
अधिक खबरें
पूजा खेड़कर के खिलाफ केंद्र सरकार की बड़ी कार्रवाई, भारतीय प्रशासनिक सेवा से किया गया मुक्त
सितम्बर 07, 2024 | 07 Sep 2024 | 6:36 AM

विवादों से घिरी IAS अधिकारी पूजा खेडकर के खिलाफ केंद्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. सरकार ने IAS (परिवीक्षा) नियम, 1954 के नियम 12 के अंतर्गत पूजा खेडकर को तत्काल प्रभाव से भारतीय प्रशासनिक सेवा से मुक्त कर दिया है. बता दें कि UPSC परीक्षा में OBC और दिव्यांगता कोटे का दुरुपयोग करने के आरोप में बर्खास्त ट्रेनी IAS पूजा खेडकर पर केंद्र सरकार ने एक्शन लिया है.

मणिपुर में एक बार फिर भड़की हिंसा, अलग-अलग घटनाओं में 5 लोगों की मौत
सितम्बर 07, 2024 | 07 Sep 2024 | 5:07 PM

पिछले कई दिनों से शांत चल रही मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है. मणिपुर के जिरिबाम में शनिवार को अलग-अलग घटनाओं में 5 लोगों की जान चली गई. जानकारी के अनुसार पहली घटना जिला हेडक्वार्टर से करीब सात किलोमीटर दूर की है, जहां संदिग्ध पहाड़ी उग्रवादियों ने एक घर में घुसकर एक बुजुर्ग की सोते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी.

Hatras Road Accident: UP के हाथरस में हुए सड़क हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल
सितम्बर 07, 2024 | 07 Sep 2024 | 4:09 AM

उत्तर प्रदेश के हाथरस में शुक्रवार को हुई रोडवेज बस और वैन की टक्कर में अब तक कुल 17 लोगों की मौत हो गई है. एक शीर्ष पुलिस अधिकारी के अनुसार, घायलों की संख्या 16 है, जो अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने यह भी बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और रोडवेज बस के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पहली बार जम्मू-कश्मीर का मतदाता दो अलग-अलग झंडों के नीचे नहीं, बल्कि तिरंगे के नीचे अपना वोट डालेंगे: अमित शाह
सितम्बर 07, 2024 | 07 Sep 2024 | 3:51 PM

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू के पलायुरा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ये संयोग ही है कि जम्मू कश्मीर में पहला चुनावी सम्मेलन गणेश चतुर्थी के दिन शुरू हो रहा है और हम सभी मानते हैं कि विघ्नहर्ता यात्राओं के सभी विघ्न का हरण करते हैं. मैं देशवासियों को गणेश चतुर्थी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. आज जैन भाइयों का पर्युषण पर्व भी शुरू हो रहा है. मैं जैन भाइयों व सभी सभी देशवासियों को पर्युषण पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं.

12 सितंबर को लॉन्च होगा Vivo T3 Ultra, 50MP सेल्फी कैमरा और 5500mAh बैटरी के साथ
सितम्बर 07, 2024 | 07 Sep 2024 | 3:45 PM

Vivo भारतीय बाजार में जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Vivo T3 Ultra लॉन्च करने जा रहा है. यह फोन ब्रांड की T-सीरीज का हिस्सा होगा और इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा.