न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने दो दिवसीय रांची दौरे पर आ रही हैं. वह आज (19 सितंबर) को शाम 6 बजे रांची पहुंचेंगी. और वह राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगी. दो दिवसीय दौरे के दौरान राष्ट्रपति 20 सितंबर को नामकुम स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ सेकेंडरी एग्रीकल्चर (NISA) के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी. राष्ट्रपति यहां एक पौधा मां के नाम से आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत करेंगी. इस मौके पर कई पुस्तकों का लोकार्पण भी किया जाएगा.
इस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार होंगे. इसके अलावे सीएम हेमंत सोरेन, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान, कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ को भी समारोह हो सकते है. बता दें कि अपने दौरे के दौरान, राष्ट्रपति मुर्मू राजभवन में ठहरेंगी. वह राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगी. 20 सितंबर को समारोह के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोपहर 12:30 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगी.
राष्ट्रपति के दौरे के लिए राज्य प्रशासन सुरक्षा और तैयारियों के मामले में पूरी तरह से मुस्तैद है. ऐसे में रांची एयरपोर्ट से लेकर राजभवन और राजभवन से लेकर नामकुम कार्यक्रम स्थल तक का पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. रांची के सदर अनुमंडल दंडाधिकारी ने सुरक्षा के मद्देनजर बीएनएसएस की धारा-163 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निषेधाज्ञा जारी कर दिया है. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर रांची शहर की यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है.
6 IPS सहित 2 हजार जवानों की तैनाती
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रांची के दो दिवसीय दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुरक्षा के तौर पर छह IPS सहित 2 हजार जवानों की तैनाती की गई है. बता दें कि राष्ट्रपति का काफिला जिस मार्ग से गुजरेगा, वहां पर तीन लेयर की सुरक्षा रहेगी. राष्ट्रपति की सुरक्षा में छह IPS के अलावा 10 DSP, 25 इंस्पेक्टर, 20 दारोगा, दो हजार से अधिक अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है.
राष्ट्रपति दौरे को लेकर नो फ्लाई जोन घोषित
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रांची दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. सुरक्षा के मद्देनजर रांची डीसी के निर्देश पर रांची में नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है. राष्ट्रपति के बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट से राजभवन व कार्यक्रम स्थल के आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन, पैराग्लाइडिंग और हॉट एयर बैलून पूर्णतः वर्जित रहेगी.