न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नागपुरी नृत्य के प्रख्यात कलाकार पद्म मुकुंद नायक की शल्य चिकित्सा मैक्स अस्पताल में हुई. संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने अस्पताल जाकर उनके पुत्र नंद लाल से भेंट की तथा मुकुंद नायक के स्वास्थ्य का हाल जाना. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन देते हुए कहा कि मुकुंद नायक राष्ट्र की धरोहर हैं और उनके हम सब उनके स्वस्थ होने की कामना करते हैं.
मुकुंद नायक अपने नागपुरी नृत्य और गीतों के लिए प्रसिद्ध हैं तथा उन्हें सन् 2017 में पद्म तथा 2019 में संगीत नाटक अकादमी सम्मान से अलंकृत किया गया है. उन्होंने नागपुरी नृत्य झूमर को झारखंड से बाहर अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाई है. वे कुछ दिन पहले सर्वाइकल की तकलीफ़ से पीड़ित थे जिस ऑपरेशन किया जाना ज़रूरी था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संस्कृति मंत्रालय को नायक के स्वास्थ्य की देखभाल करने के निर्देश दिये हैं.
संस्कृति मंत्री ने मुकुंद नायक के परिवार जनों से भेंट की तथा उनके स्वास्थ का हाल जाना. उनके साथ आयजीएनसीए के सदस्य सचिव सच्चिदानंद जोशी तथा संस्कृति मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे. संस्कृति मंत्री ने अधिकारियों निर्देश दिए कि नायक के उपचार में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए.