न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: यह मामला बिहार के कटिहार जिले की हैं. जहां एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्र की 200 रुपयों के लिए हत्या कर दी हैं.
जानें पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को मनसाही हाट स्थित एक निजी विद्यालय में पांचवी कक्षा में पढ़ रहे छात्र जिशु कुमार की मौत हो गई थी. जब स्कूल के लोगों से पूछताछ की तो वहां के प्रिंसिपल कमल कुमार निराला ने इसे सुसाइड बताया था लेकिन वहीं जिशु के परिवारवालों का यह कहना था की यह हत्या हैं. मामले की जांच के दौरान पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल कमल कुमार निराला और एक छात्र मोहम्मद राजा को गिरफ्तार किया हैं.
200 रूपए के लिए की हत्या
पुलिस के मुताबिक हत्या के बाद इसे सुसाइड केस बनाने के लिए छात्र के शव को फंदे से लटका दिया गया था. बाद में पुलिस की जांच में इस मामले का खुलासा हुआ. उन्होंने आगे यह बताया है कि प्रिंसिपल ने Teacher's Day पर छात्र को मिठाई लाने के लिए 200 रुपये दिए थे, जिसे छात्र ने गलती से खो दिया था. इस बात से नाराज प्रिंसिपल ने छात्र की पिटाई की, फिर उसके बाद उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.
मामले में एक छात्र भी गिरफ्तार
इस हत्या का खुलासा करते हुए सदर डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने यह बताया है कि Teacher's Day के दिन प्रिंसिपल ने बच्चे को 200 रुपये की मिठाई लाने को कहा था, लेकिन इसी बीच गलती से बच्चे ने उस पैसे को खो दिया. इस गुस्से में प्रिंसिपल ने बच्चे की हत्या कर दी. इसके बाद प्रिंसिपल और एक दूसरे सीनियर छात्र ने शव को फंदे से लटका दिया ताकि इसे सुसाइड का रूप दे सकें.
इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया साथ ही आगे की कार्यवाई में लगी हुई हैं.