विकाश पांडेय/न्यूज11 भारत
सतगावां/डेस्कः- सतगावां थाना क्षेत्र के टेहरो पंचायत अंतर्गत हलकुशा में एक जर्ज़र ईट घर में भीषण आग लगने से लगभग हज़ारों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गया बताया जाता है कि टेहरो पंचायत के हलकुशा निवासी मसोमात गुड़िया देवी के घर में गैस लीकेज से आग लग गई जिससे घर के अंदर में रखे नकद 5 हज़ार रुपये,अनाज,कपड़े,सारे कागजात सहित अन्य सामाग्री लगभग हज़ारों रुपये की सामग्री जलकर खाक हो गया ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आग की लपेटे इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाने में करीब 1 घंटा समय लग गए और घर में नकदी सहित सामग्री जल गई जिससे हजारों-हजार की संपत्ति का नुकसान हो गया लगभग एक घंटा तक स्थानीय ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश में लगे रहे.मसोमात गुड़िया देवी ने बताई कि आज एकाएक आगलगी की हादसा हो गया जिसमें सभी खाक हो गया साथ ही साथ उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण गैस लीकेज के कारण हुई है.अगलगी से लगभग हज़ारों रुपये तक के नुकसान का हो गया है.इस संबंध में मसोमात गुड़िया देवी ने प्रखंड के वरीय अधिकारियों को इस संबंध में आवेदन देने की बात कही और प्रखंड प्रशासन से मुआवजा की मांग की!मसोमात गुड़िया देवी ने बताई कि हम काफी गरीब हैं मेरी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है मेरे पति के निधन होने पर हम बेसहारा हो गए और हम किसी तरह अपनी जीवन यापन कर रहे थे अचानक गैस लीकेज होने से हम बर्बाद हो गए मेरे घर में अब कुछ नहीं बचा है जिससे हम सभी परिवार का जीवकोपार्जन चल सके!