राज हल्दार/न्यूज़11 भारत
खूंटी/डेस्क: नगर भवन खूंटी में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें खूंटी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन समर्पित किए. इनमें जमीन विवाद, लापता व्यक्तियों की तलाश और अन्य मामलों से जुड़ी शिकायतें शामिल थीं.
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक खूंटी ने सभी शिकायतों को गंभीरता से संज्ञान में लिया और संबंधित विभागों, थाना प्रभारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी मामलों का निष्पक्ष और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि आम जनता को न्याय मिल सके.
इस अवसर पर वरीय पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने जनसुनवाई के दौरान शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को विस्तार से सुना और उनकी शिकायतों को दर्ज किया। कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन की समस्याओं को सुनना और उनके त्वरित समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाना था. जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के सफल आयोजन से स्थानीय लोगों में विश्वास और उत्साह देखा गया, जिन्होंने पुलिस प्रशासन की इस पहल की सराहना की.