न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: Z श्रेणी की सुरक्षा मिलना किसी के लिए भी बहुत बड़ी बात होती है. कई बड़े बिजनेस मैन चाहते हैं कि केंद्र सरकार उनके Z श्रेणी की सुरक्षा को मंजूरी दे दें. वहीं इस बीच राधा स्वामी सत्संग ब्यास के नए आध्यात्मिक प्रमुख जसदीप सिंह गिल को सशस्त्र अर्धसैनिक कमांडो की Z श्रेणी की सुरक्षा दे दी गई है. केंद्र सरकार ने ने इसके लिए ऐलान भी कर दिया है. इसके तहत अब जसदीप सिंह गिल के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडो साथ रहेंगे. उन्हें ये सुरक्षा खुफिया एजेंसियों को मिले खतरे के इनपुट के बाद दी गई है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि सूत्रों के हवाले से ये खबर निकल के सामने आ रही है कि अब जसदीप सिंह गिल के साथ 12-14 कमांडो की एक टीम हर समय मौजूद रहेगी. राधा स्वामी सत्संग ब्यास अमृतसर के पास ब्यास नदी के किनारे स्थित है. देश और विदेश में बड़े संख्या में मनाने वाले लोग हैं.
पिछले महीने बने थे समुदाय प्रमुख
जसदीप सिंह गिल को पिछले महीने इस समुदाय का प्रमुख बनाया गया था. उन्होंने आईआईटी दिल्ली से अपनी पढ़ाई पूरी की है. जिसके बाद उन्होंने कैम्ब्रिज से रासायनिक इंजीनियरिंग में डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त की है. उनके पिता, सुखदेव सिंह गिल सेना में कर्नल के पद पर थे. जिसके बाद उन्होंने इसी पद पर रहते हुए रिटायरमेंट मिली.
इस वर्ष हुई थी डेरा की स्थापना
जसदीप सिंह से पहले इस डेरा के कई प्रमुख रह चुके हैं. इससे पहले जैमल सिंह, सांवत सिंह, जगत सिंह और चरण सिंह डेरा प्रमुख रहे हैं. राधा स्वामी सत्संग एक आध्यात्मिक संगठन है. देश-विदेश में कई लोग डेरा राधा स्वामी को मानते हैं. राधा स्वामी सत्संग में आध्यात्मिक शिक्षक, जीवन के उद्देश्य को समझाते हैं और दैनिक ध्यान अभ्यास पर आधारित आध्यात्मिकता की विधि में सदस्यों का मार्गदर्शन करते हैं. जानकारी के लिए बता दें, इस डेरा की स्थापना साल 1891 में हुई थी. सिर्फ भारत ही नहीं, यह सत्संग वर्ल्ड के 90 देशों में बना हुआ है. इसकी शाखाएं स्पेन, न्यूजीलैंड, यूएसए, आस्ट्रेलिया, जापान,अफ्रीका सहित कई देश में हैं. कहा जाता है कि राधा स्वामी सत्संग ब्यास डेरे के पास 4000 एकड़ से भी ज्यादा जमीन है. इसमें करीब 48 एकड़ का लंगर हाल है.