न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: असम के धुबरी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के एक गंभीर मामले का खुलासा हुआ है. कॉलेज के पहले सेमेस्टर के एक छात्र ने शिकायत की है कि सीनियर छात्रों ने उसे रैगिंग के दौरान ड्रग्स के इंजेक्शन लगाए. यह शिकायत छात्र ने व्हाट्सएप के जरिए प्रधानाचार्य को भेजी, जिसके बाद कॉलेज में हड़कंप मच गया है.
शिकायतकर्ता छात्र बिहार का निवासी है और उसने आरोप लगाया कि उसे रैगिंग के नाम पर ड्रग्स दिए गए. शिकायत मिलते ही प्रधानाचार्य ने तुरंत एक आपात बैठक बुलाई और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी. प्रधानाचार्य ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद उन्होंने एक सीनियर प्रोफेसर के नेतृत्व में चार सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है. यह कमेटी दो दिन के भीतर पूरी जांच करके अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.
यह भी पढे:हेमंत सोरेन की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात, कल्पना सोरेन भी शामिल
प्रधानाचार्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "आज तीन बजे हमें व्हाट्सएप पर एक कंप्लेंट मिली, जिसमें छात्र ने आरोप लगाया कि रात के वक्त कुछ सीनियर छात्रों ने उसे इंजेक्शन दिए। छात्र का कहना है कि रैगिंग के दौरान उसे ड्रग्स दिए गए हैं. हमने तुरंत एक बैठक बुलाई और मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई. जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी."